मिस वर्ल्ड का ताज अपने नाम कर चुकी बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री ऐश्वर्या राय को तो आप सभी जानते ही होंगे। साल 1994 में ऐश्वर्या राय ने मिस वर्ल्ड का ताज अपने नाम किया था। बता दे कि मिस वर्ल्ड बनने के 3 साल बाद यानी कि साल 1997 में ऐश्वर्या राय ने बॉलीवुड में अपना कदम रखा। ऐश्वर्या राय ने फिल्म ‘और प्यार हो गया’ से बॉलीवुड में अपना कदम रखा। इस फिल्म को करने के बाद ऐश्वर्या बॉलीवुड में छा गई। इसके बाद उन्होंने कई सारी हिट फिल्मों में काम किया और सफलता की सीधी चढती ही चली गई।
6 हसीनाएं जो दिखती है हूबहू ऐश्वर्या राय जैसी
बता दे कि ऐश्वर्या राय की लव लाइफ काफी उतार-चढ़ाव भरी रही। आखिर में उन्होंने अभिषेक बच्चन से शादी कर बच्चन परिवार की बहू बन गई। ऐश्वर्या के चाहने वालों की बात करें तो आज भी उनके चाहने वालों की कोई कमी नहीं है। लोग आज भी ऐश्वर्या को दिलो जान से चाहते हैं और उनकी खूबसूरती के दीवाने हैं। आज भी लोग यही सोचते हैं कि ऐश्वर्या राय को खूबसूरती के मामले में कोई टक्कर नहीं दे सकता। लेकिन आपको यह बात जानकर हैरानी होगी कि कई ऐसी हसीनाएं है जो हूबहू कर ऐश्वर्या राय के जैसी दिखती है। आज हम आपको अपने इस पोस्ट के माध्यम से है ऐसी हसीनाओं से मिलाने जा रहे हैं जो हूबहू ऐश्वर्या राय के जैसी दिखती है।
स्नेहा उल्लाल
बता दे कि स्नेहा उल्लाल हो बहू ऐश्वर्या राय की जैसी दिखती है। स्नेहा उल्लाल को आपने फिल्म ‘लकी’ में देखा होगा। फिल्म ‘लकी’ में स्नेहा उल्लाल को देख कई लोग उन्हें ऐश्वर्या राय समझ बैठे थे। बता दे कि स्नेहा उल्लाल को सलमान खान ने ढूंढा था। हालांकी स्नेहा उल्लाल का बॉलीवुड सफर कुछ खास नहीं रहा इसलिए उन्होंने साउथ की तरफ रुख किया।
मानसी नाईक
बता दे कि मानसी नाईक भी हूबहू ऐश्वर्या राय की जैसी दिखती है। मानसी नाईक की बात करें तो मानसी मराठी फिल्म की एक मशहूर अभिनेत्री है। मानसी मराठी फिल्म गीत ‘बाघतोय रिक्शावाला (Baghtoy Rikshawala)’ और ‘मर्डर मेस्त्री (Murder Mestri)’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय के लिए जानी जाती हैं.
अमरा इमरान
अमरा इमरान को आपने सोशल मीडिया पर वीडियो बनाते हुए देखा होगा। हमरा इमरान के तस्वीरें और वीडियोस सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। अमरा के तस्वीरें और वीडियोस वायरल होने के पीछे की वजह है कि अमरा भी हूबहू ऐश्वर्या राय की कार्बन कॉपी दिखती है। आपको बता दें कि अमरा भारत की नहीं बल्कि पाकिस्तान की रहने वाली है। वह ऐश्वर्या राय की बहुत बड़ी फैन है। सोशल मीडिया पर अमरा की काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है।
अंमुज अमृता
अमुज अमृता की बात करें तो अब मुझे कोई अभिनेत्री नहीं है। लेकिन उनके वीडियोस अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। बता दें कि अमुज के वीडियोस वायरल होने की पीछे की वजह है कि अमुज भी ऐश्वर्या राय की हूबहू कॉपी दिखती है। सोशल मीडिया पर अंमुज की काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है। अमुज के फैंन उन्हें ऐश्वर्या राय की कॉपी कहते हैं।
महाघला जाबेरी
महाघला जाबेरी की बात करें तो महाघला जाबेरी एक ईरानी मॉडल है। महाघला जाबेरी भी लगभग ऐश्वर्या राय के जैसी ही दिखती है। वह ऐश्वर्या राय के जैसे दिखने की वजह से ही प्रसिद्ध है। महाघला जाबेरी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर छाई रहती है।
आशिता सिंह
अगर आप आशिका सिंह को सामने से या फिर तस्वीरों में ही देखेंगे तो आप उन्हें ऐश्वर्या राय ही समझ बैठेंगे। आशिता बिल्कुल ऐश्वर्या राय जैसी ही दिखती है। आप ऐसा कह सकते हैं कि वह दूसरी ऐश्वर्या राय है। आशिता की तस्वीरें और विडियोंज भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होती रहती है। आशिता आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियोस अपने फैंस के लिए साझा करती रहती है। सोशल मीडिया पर आशिका के भी काफी पगली फैन फॉलोइंग है।