67-year-ramkali-28-year-bholu-love-story

ग्वालियर से आया एक अजीबोगरीब मामला 67 साल की रामकली को हुआ पोते के उम्र के व्यक्ति से प्यार और फिर…

आपने यह कहावत जरूर सुनी होगी की प्यार अंधा होता है। प्यार में पड़े दो लोग ना तो धर्म देखते हैं ना जाती। ना अमीर देखते हैं ना गरीब। दुनिया के तमाम तरह के भेदभाव को मिटा कर दो व्यक्ति एक दूसरे को कबूल करते हैं। प्यार की एक ऐसे ही हैरतअंगेज कहानी सामने आई है। यह कहानी ग्वालियर की है। आपको बता दें कि 37 साल की रामकली को अपने पोते के उम्र के भोलू से प्यार हो गया। वह दोनों लिव इन रिलेशनशिप में भी रहने लगे। आपको बता दे की उन्होंने अपने लिव इन रिलेशनशिप को दस्तावेज की मान्यता देने के लिए नोटरी करवाई है।

67-year-ramkali-28-year-bholu-love-story
ग्वालियर से आया एक अजीबोगरीब मामला 67 साल की रामकली को हुआ पोते के उम्र के व्यक्ति से प्यार और फिर...

67 साल की रामकली हार बैठी 28 साल के लड़के पर दिल

पहले लिव इन का चलन बड़े-बड़े शहरों में था। मगर अब यह चलन छोटे-छोटे शहरों में भी दिखाई दे रहा है। ग्वालियर में लिव इन का एक अजीबोग़रीब मामला सामने आया है। आपको बता दे कि यहां पर 67 साल की रामकली को 28 साल के भोलू से प्यार हो गया। दोनो लिव इन में रहने लगे। मगर सालभर पहले 67 साल की रामकली ने 28 साल के भोलू के साथ लिव इन रिलेशन संबंधित दस्तावेज को नोटराइज्ड कराया।

67-year-ramkali-28-year-bholu-love-story
ग्वालियर से आया एक अजीबोगरीब मामला 67 साल की रामकली को हुआ पोते के उम्र के व्यक्ति से प्यार और फिर...

मुरैना जिले के कैलारस की रहने वाली 67 साल की रामकली को 28 साल के भोलू से प्यार हो गया। लेकिन वह दोनों शादी के बंधन में नहीं बंधना चाहते हैं। दोनों ने लिव इन रिलेशनशिप को चुना। जिसके बाद रामकली और भोलू ग्वालियर के जिला अदालत पहुंचे और दोनों ने लिव इन रिलेशन की नोटरी कराई। भविष्य में किसी तरह का विवाद ना हो इस वजह से उन्होंने नोटरी करवाने का फैसला लिया।

67-year-ramkali-28-year-bholu-love-story
ग्वालियर से आया एक अजीबोगरीब मामला 67 साल की रामकली को हुआ पोते के उम्र के व्यक्ति से प्यार और फिर...

ग्वालियर के एडवोकेट दिलीप अवस्थी ने बताया कि आजकल बहुत सारे युवा लिव इन रिलेशनशिप में रहते हैं। साथ रहते हुए उनके बीच कई बार मतभेद भी होने लगते हैं। जब विवाद बढ़ने लगता है तो यह मामला थाने तक पहुंच जाता है। यही वजह है ऐसे जोड़े विवादों से बचने के लिए लिव इन रिलेशन की नोटरी तैयार कराते हैं हालांकि कानूनी रूप से ऐसे दस्तावेज का कोई औचित्य नहीं होता। कांटेक्ट एक्ट केवल मुसलमानों में ही मान्य होता है। यह हिंदुओं के लिए मान्य नहीं होता।

यह भी पढ़े: बेटी की शादी में ढोल पर जमकर डांस करती दिखाई दी स्मृति ईरानी, जमकर वायरल हो रही है तस्वीरें