आमिर खान बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं। आमिर खान के फिल्म को लोग काफी पसंद करते हैं। उन्हें बॉलीवुड में ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ के नाम से भी जाना जाता है। आमिर खान बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई दशकों से सक्रिय हैं। अपने इस लंबे करियर में आमिर खान ने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी है। आमिर खान एक बार रजत शर्मा के टॉक शो ‘आपकी अदालत’ में पहुंचे थे। यहां पर आमिर खान ने अपने जीवन से जुड़े कई खुलासे किए थे।
इस शो में आमिर खान ने बताया कि बचपन में उनकी मां उन्हें कृष्णा कहकर बुलाती थी। इसी शो में आमिर खान ने एक इंटरेस्टिंग किस्सा दर्शकों को सुनाया। शो में आमिर खान ने बताया कि उन्होंने एक लड़की को प्रपोज किया था। जब उस लड़की ने आमिर को रिजेक्ट कर दिया तो उन्होंने अपना सिर मुंडवा लिया था।
बचपन में कृष्णा कहकर बुलाती थी आमिर की मां
रजत शर्मा ने जब आमिर खान से पूछा कि, “हमने आपकी जिंदगी पर रिसर्च किया और हमें आपके कुछ बचपन की बातें पता चली। तो पांचवी क्लास तक लड़कियों के स्कूल में पढ़ते थे आप? इस सवाल पर आमिर जोर से हंसने लगते हैं। हंसते हुए आमिर ने कहा,”आपकी रिसर्च काफी हद तक सही है।
मैं पांचवी तक नहीं बल्कि दूसरी तक लड़कियों के स्कूल में पढ़ता था। बड़ा मजा आया मुझे मैं आपको बताऊं जब मैं छोटा था तो अम्मी मुझे कृष्णा बुलाती थी मुझे माखन खाना अच्छा लगता था। मैं जब स्कूल में था तब हर वक्त लड़कियों से घिरा रहता था”।
आमिर ने मुंडवा लिया था सिर
इसके बाद रजत शर्मा ने कहा कि, “हमने सुना है एक लड़की ने आपको रिजेक्ट कर दिया तो आपने सिर मुंडवा लिया था। गंजे हो गए थे आप”। जिस पर आमिर कहते हैं, “अरे बाप रे यह स्कूल की बात नहीं थी। तब मैं बहुत छोटा था। लेकिन जब मैं फिर जिंदगी में आगे बढ़ा। मैं उस वक्त 17-18 साल का था।
तब किसी लड़की ने मेरा दिल तोड़ा था। उस वक्त मैं इतना अपसेट हुआ कि मुझे समझ नहीं आ रहा था मैं क्या करूं? फिजिकल रिएक्शन जरूरी था, मुझे मेरे लिए। तो मैंने अपना सिर जाकर मुंडवा लिया। आमिर का यह किस्सा सुनकर सभी लोग जोर-जोर से हंसने लगे”।