about-great-wrestler-dara-singh

बड़े-बड़े रेसलर को धूल चटा देते थे दारा सिंह हनुमान के किरदार ने दिलाई थी उन्हें अटूट लोकप्रियता

अपने जमाने के प्रसिद्ध फ्रीस्टाइल पहलवान दारा सिंह का नाम तो आपने सुना ही होगा। आपको बता दें कि दारा सिंह का जन्म 19 नवंबर 1928 को पंजाब में हुआ। आपको बता दे की दारा सिंह 12 जुलाई 2012 को इस दुनिया को अलविदा कह गए। आपको बता दें कि दारा सिंह अपने जमाने के विश्व प्रसिद्ध पहलवान थे। उन्होंने अपने जमाने में ऐसी जबरदस्त कुश्ती खेली कि 500 मैचों में उन्हें कोई हरा नहीं पाया।

about-great-wrestler-dara-singh

बता दे कि दारा सिंह ने रामायण सीरियल में हनुमान का किरदार भी निभाया था। इस किरदार की वजह से दारा सिंह घर-घर में पॉपुलर हो गए थे। आज दारा सिंह हमारे साथ मौजूद नहीं है मगर वे हमेशा लोगों के दिलों में याद बनकर जिंदा रहेंगे। इस आर्टिकल के द्वारा हम आपको दारा सिंह के बारे में कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं।

about-great-wrestler-dara-singh

आपको बता दें कि दारा सिंह के छोटे भाई का नाम सरदारा सिंह था उनके साथ मिलकर ही दारा सिंह ने पहलवानी करनी शुरू की। देखते ही देखते वह अपनी कुश्ती की वजह से गांव और शहरों में जाने जाने लगे।
बता दे कि दारा सिंह ने साल 1959 मैं पूर्व विश्व चैंपियन जॉर्ज गार्डियंका को हराकर कॉमनवेल्थ की विश्व चैंपियनशिप जीती थी। दारा सिंह ने 55 साल की उम्र तक पहलवानी की।

about-great-wrestler-dara-singh

अपने 500 मुकाबलों में उन्होंने एक भी मुकाबला नहीं हारा। दारा सिंह का किंग कॉन्ग के साथ हुआ मुकाबला लोग आज भी याद करते हैं। दारा सिंह ने 200 किलो के किंग कॉन्ग को धूल चटा दिया था। 130 किलो के दारा सिंह ने 200 किलो के किंग कॉन्ग को घुमा कर फेंक दिया था।

about-great-wrestler-dara-singh

जिसे देख लोग दंग रह गए थे। दारा सिंह और किंग कॉन्ग का यह मैच काफी दिलचस्प रहा था। आपको बता दें कि किंग कॉन्ग एक ऐसे पहलवान थे जिन्होंने 50 के दशक में रेसलिंग की दुनिया पर राज किया था। किंग कॉन्ग और दारा सिंह का जबरदस्त मुकाबला देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई थी।

about-great-wrestler-dara-singh

साल 1983 में दारा सिंह ने अपना अंतिम मुकाबला खेला। इस खेल के बाद उन्होंने रेसलिंग की दुनिया से संन्यास ले लिया।रेस्लिंग की दुनिया में इतने सालों तक राज करने के बाद दारा सिंह ने फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाई। उनकी पहली फिल्म साल 1952 में आई थी जिसका नाम संगदिल था। इसके बाद उन्होंने बहुत सारी फिल्मों में अभिनय किया। उन्होंने कई फिल्मों को प्रोड्यूस भी किया।

about-great-wrestler-dara-singh

दारा सिंह ने कई जाने-माने सितारों के साथ काम किया। अपने फिल्मी करियर में उन्होंने जोकर,अजूबा,दिल्लगी,कल हो न हो और जब वी मेट जैसी फिल्मों में काम किया था। फिल्मों में काम करने के अलावा दारा सिंह बहुत सारे टीवी शोज में भी नजर आए। बता दे कि अपने जमाने के पॉपुलर सीरियल रामायण में दारा सिंह ने हनुमान का किरदार निभाया था। फिल्म और पहलवानी के अलावा दारा सिंह ने राजनीति में भी अपनी किस्मत आजमाई। साल 2003 से 2009 तक वह भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा के सदस्य रहे।

about-great-wrestler-dara-singh

यह भी पढ़े: जानिए मुस्लिम परिवार की माना कैसे बनी शेट्टी खानदान की बहू काफी इंटरेस्टिंग है अन्ना की लव स्टोरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *