about mahesh bhatt and puja bhatt relation.

अपने पिता महेश भट्ट से नफ़रत करने वाली पूजा भट्ट ने आख़िर क्यों उनके साथ किया था लिपलॉक, ख़ुद बतायी खुलकर बजह

महेश भट्ट की बेटी पूजा भट्ट को तो आप सभी जानते ही होंगे। पूजा भट्ट अक्सर किसी न किसी वजह से मीडिया की सुर्खियों में छाई रहती है। आपको बता दें कि पूजा भट्ट केक बॉलीवुड अभिनेत्री हैं। पूजा भट्ट 90 के दशक की सफल अभिनेत्रियों में से एक थी। पूजा भट्ट ने कई सारी हिट फिल्म फिल्में की है। बता दे कि पूजा भट्ट फिल्मों के साथ-साथ अपनी बेबाकी के लिए भी खूब मशहूर है। बता दे कि पूजा हर मुद्दे पर अपनी बात खुलकर लोगों के सामने रखती है।

इस वजह से अपने पिता महेश भट्ट से नफरत करने लगी थी पूजा भट्ट

आपको बता दे कि पूजा भट्ट का फिल्मी सफर ज्यादा दिनों तक का नहीं था। हिट होने के एक समय बाद पूजा भट्ट फिल्मी दुनिया से गायब हो गई। बता दे कि फिल्मी दुनिया से दूर होने के बाद भी पूजा भट्ट काफी ज्यादा मीडिया की सुर्खियों में रहती हैं। पूजा भट्ट अक्सर अपनी निजी जिंदगी की वजह से चर्चाओं में बनी रहती है। आज हम आपको अपने इस पोस्ट के माध्यम से पूजा भट्ट के अपने पिता महेश भट्ट के साथ संबंध के बारे में कुछ बातें बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

about mahesh bhatt and puja bhatt relation.

महेश भट्ट ने कर ली थी पूजा की मां को छोड़कर दूसरी शादी

आपको बता दें कि पूजा भट्ट अभी अपनी पिता महेश भट्ट के साथ एक खूबसूरत बाॅड शेयर करती है। लेकिन इससे पहले एक समय ऐसा था जब पूजा भट्ट अपने पिता महेश भट्ट से नफरत करती थी। पूजा महेश भट्ट को है एक बुरा इंसान समझती थी। दरअसल इसके पीछे की वजह यह थी कि जब पूजा 10 साल की थी। तब उनके पिता ने दूसरी शादी कर ली थी। इस वजह से वह अपने पिता से नफरत करती थी। बता दें कि महेश भट्ट के एक नहीं कई अफेयर थे। जिनमें सबसे चर्चित अफेयर महेश भट्ट का परवीन बाबी के साथ था।

about mahesh bhatt and puja bhatt relation.

महेश भट्ट को लेकर पूजा भट्ट ने एक इंटरव्यू में कहा था

आपको बता दें कि जब पूजा 10 साल की थी। तब उनके पिता महेश भट्ट ने दूसरी शादी कर ली। महेश भट्ट ने अपनी पहली पत्नी किरण भट्ट को छोड़ बॉलीवुड अभिनेत्री सोनी राजदान से दूसरी शादी कर ली। बता दे कि एक इंटरव्यू में पूजा भट्ट ने अपने पिता की दूसरी शादी पर बात करते हुए कहा था कि, ‘ मेरे पिता मेरे साथ इतने ओपन थे कि वह खुद ही मुझे बताते थे कि उनका एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर किसके साथ चल रहा है।’ बता दे कि जब पूजा को इस बात का पता चला था कि महेश भट्ट का अफेयर सोनी राजदान के साथ है। तब वह सोनी राजदान से नफरत करने लगी थी।

about mahesh bhatt and puja bhatt relation.

मां के समझाने के बाद महेश भट्ट को गलत समझना बंद किया पूजा ने

आपको बता दें कि 10 साल की छोटी पूजा को लगता था कि सोनी उनसे उनके पिता को छीन लेगी। यही वजह थी कि जब भी पूजा सोनी का नाम सुनती थी वह भड़क जाती थी। बता दे कि पूजा का यह व्यवहार देखकर उनकी मां किरण ने उन्हें एक बात समझाई। बता दे कि किरण ने पूजा को समझाते हुए यह कहा कि, ‘भले ही तुम्हारे पिता से मेरा रिश्ता अच्छा नहीं है। लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि तुम्हारे पिता खराब इंसान हैं।’ आपको बता दें कि बाद में पूजा को अपनी मां की बात समझ आई।

about mahesh bhatt and puja bhatt relation.

पब्लिकली लिप लॉक करते नजर आए थे बाप-बेटी

आपको बता दें कि पूजा नहीं अपनी मां के द्वारा समझाई गई बात को लेकर पूजा इंटरव्यू में बताया कि, ‘ मां के समझाने के बाद मैंने इस बात को समझा कि, मैं अपने पिता को लेकर एक गलत राय बना रही थी।’ बता दे कि इसी के बाद पूजा भट्ट का उनके पिता महेश भट्ट के साथ एक अच्छी और स्ट्रांग बॉन्डिंग हो गई। बता दे कि दोनों के रिश्ते को लेकर एक बार बहुत बड़ा विवाद भी खड़ा हो गया था। बता दें कि यह विवाद इसलिए खड़ा हुआ था। क्योंकि एक फोटोशूट के दौरान दोनों बाप बेटी लिप लॉक करते हुए नजर आए थे।

about mahesh bhatt and puja bhatt relation.

यह भी पढें- आलिया भट्ट की मां को इस वजह से दुष्ट औरत समझती है उनकी सौतेली बहन पूजा भट्ट, ख़ुद बतायी इतनी बड़ी बात