actor-divyendu-sharmas-beautiful-wife

मिर्जापुर के मुन्ना भईया की वाइफ खूबसूरती के मामले में देती है बॉलीवुड अभिनेत्रियों को कड़ी टक्कर, देखिए तस्वीर।

मिर्जापुर के मुन्ना भईया को कौन नहीं जनता है। मुन्ना भईया के किरदार ने दिव्येंदु शर्मा को काफी शोहरत दिलाई है। इस सीरीज में लोगो ने उनके किरदार को खूब पसंद किया। आपको बता दे की दिव्येंदु शर्मा ने फिल्म “प्यार का पंचनामा” से अपने करियर की शुरुआत की थी। दिव्येंदु शर्मा ने अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है।

see-the-picture-of-divyendu-sharma-beautiful-wife

मगर आज हम इस अभिनेता की नहीं बल्कि उनकी खूबसूरत पत्नी के बारे में बात करेंगे। आपको बता दे की मुन्ना भईआ यानी की दिव्येंदु शर्मा की पत्नी का नाम आकांक्षा दहिया है। आकांक्षा दहिया अपनी खूबसूरती से बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी अभिनेत्रियों को मात देती है। आकांक्षा की खूबसूरत तस्वीर को देखकर आप भी दंग रह जाएंगे।

see-the-picture-of-divyendu-sharma-beautiful-wife

आपको बता दे की दिव्येंदु शर्मा की पत्नी आकांक्षा वाकई हद से ज्यादा खूबसूरत है। आकांशा सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा एक्टिव रहती है। वह आए दिन अपनी खूबसूरत तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं। इस तस्वीर में आप देख सकते है की आकांशा वाइट कलर की जंप सूट में में काफी स्टाइलिश लग रही हैं। उन्होंने अपनी इस स्टाइलिश ड्रेस के साथ गले में खूबसूरत सा नेकलेस, ब्लू कलर की स्मार्ट वॉच और हील्स पहन रखी है। खुले बालों में आकांशा हद से ज्यादा खूबसूरत दिख रही हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Akanksha Dahiya (@astoryofonesown_)

इस तस्वीर में ब्लैक कलर की शार्ट ड्रेस में आकांशा काफी ग्लैमरस लग रही है। इस ड्रेस के साथ उन्होंने गले में एक खूबसूरत सा नेकलेस पहन रखा है। ब्लैक कलर की ड्रेस के साथ उन्होंने ब्लैक कलर की हील्स पहन रखी है। इस ऑउटफिट में आकांशा हद से ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Akanksha Dahiya (@astoryofonesown_)

इस तस्वीर में आप देख सकते है की आकांक्षा दहिया विंटर ड्रेस में नजर आ रही हैं। इस तस्वीर में आप देख सकते है की उन्होंने लॉन्ग स्वेटर ड्रेस के साथ स्टॉकिंग्स, ब्लैक टोट बैग और पिंक शूज कैरी की हुई है। इस अवतार में वह काफी स्टाइलिश लग रही हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Akanksha Dahiya (@astoryofonesown_)

इस तस्वीर में आकांशा का सिंपल लुक दिखाई दे रहा है। पिंक कलर की टॉप में आकांशा काफी खूबसूरत लग रही हैं। आकांक्षा के चेहरे की प्यारी स्माइल और उनकी फ्लॉलेस स्किन इस बात का सबूत है की वह रियल लाइफ में कितनी खूबसूरत है।

View this post on Instagram

A post shared by Akanksha Dahiya (@astoryofonesown_)

वेस्टर्न ड्रेस में ही नहीं बल्कि ट्रेडिशनल ड्रेस में भी वह उतनी ही खूबसूरत लगती है। यह तस्वीर आकांशा ने दिवाली पर पोस्ट की है। इस तस्वीर में वह अपने पति दिव्येंदु शर्मा के साथ नजर आ रही हैं। वह दोनों साथ में काफी प्यारे लग रहे हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Akanksha Dahiya (@astoryofonesown_)

यह भी पढ़े: ख़ुद से 20 साल बड़े सनी देओल के साथ अमीषा पटेल ने सिर्फ़ एक बार करने के बाद फिर कभी नहीं किया इंटिमेट सीन ख़ुद बताई बजह