अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती किसी पहचान के मोहताज नहीं है। मिथुन चक्रवर्ती बॉलीवुड का जाना माना नाम है। वह बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं की लिस्ट में शामिल हैं। मिथुन चक्रवर्ती को डिस्को डांसर के नाम से भी पहचाना जाता है। कई दशकों से मिथुन चक्रवर्ती बॉलीवुड में सक्रिय हैं। फिलहाल मिथुन बड़े पर्दे से दूर है। वह अपनी पत्नी और अपने बच्चों के साथ खुशहाल जीवन बसर कर रहे हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल के द्वारा यह बताएंगे कि मिथुन चक्रवर्ती के घर में उनकी पत्नी योगिता के अलावा और कौन-कौन हैं। बॉलीवुड के यह महानतम अभिनेता साधारण जीवन जीने में विश्वाश रखते हैं।
अपनी दूसरी पत्नी योगिता के साथ काफी सिंपल लाइफस्टाइल जीते हैं मिथुन
फिलहाल मिथुन चक्रवर्ती बॉलीवुड की दुनिया से दूरी बनाए हुए हैं। वह इन दिनों अपनी पत्नी योगिता और परिवार वालों के साथ बीता रहे खुशहाल जीवन को काफी इंजॉय कर रहे हैं। आपको बता दें कि मिथुन चक्रवर्ती ने साल 1979 में पहली शादी रचाई थी। मगर दुर्भाग्य से मिथुन चक्रवर्ती की पहली पत्नी इस दुनिया को अलविदा कह गई। इसके बाद मिथुन ने योगिता बाली के संग शादी रचाई। अपनी पत्नी और बच्चों के साथ मिथुन चक्रवर्ती काफी खुशहाल जीवन जी रहे हैं। आपको बता दें कि मिथुन के तीन बेटे और एक बेटी है।
मिथुन चक्रवर्ती के बेटे करते हैं यह काम
आपको बता दें कि मिथुन चक्रवर्ती ने जैसे बॉलीवुड इंडस्ट्री में अटूट सफलता पाई। वैसी सफलता उनके बेटे नहीं प्राप्त कर पाए। उनके बेटे महाअक्षय ने बॉलीवुड में अपने कदम रखे। लेकिन उन्हें अपने पिता की तरह लोकप्रियता प्राप्त नहीं हो पाई। मिथुन की पत्नी के बारे में बात करें तो उनकी दूसरी पत्नी योगिता बाली अपने जमाने की खूबसूरत और लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक थी। मिथुन चक्रवर्ती की एक बेटी है जिसे उन्होंने गोद लिया है। उनकी बेटी खूबसूरती के मामले में बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी अभिनेत्रियों को कड़ी टक्कर देती है। खबर है कि वह जल्द बॉलीवुड में कदम रख सकती हैं। फिलहाल मिथुन अपने परिवार वालों के साथ अपने जीवन में काफी खुश हैं।