afghan-beauty-fell-in-love-with-rinku-singh

इस करोड़पति खूबसूरत बिजनेस वूमेन का आया क्रिकेटर रिंकू सिंह पर दिल, साथ में शेयर की रोमांटिक फोटो जानिये कौन है ये

इन दिनों आईपीएल का बुखार लोगों के सर पर चढ़कर बोल रहा है। आईपीएल के 16वें सीजन में कई ऐसे बल्लेबाज उभरकर सामने आए हैं जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी से लाखों लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई है। इसमें क्रिकेटर रिंकू सिंह का नाम पहले स्थान पर आता है। रिंकू सिंह ने अपने शानदार खेल प्रदर्शन से लोगों को अपना दीवाना बना लिया है।

afghan-beauty-fell-in-love-with-rinku-singh

बता दे कि रिंकू सिंह आईपीएल टीम केकेआर की तरफ से खेलते हैं। केकेआर की टीम प्लेऑफ तक तो नहीं पहुंच पाई मगर आईपीएल सीजन में रिंकू सिंह ने अपने शानदार प्रदर्शन से खूब वाहवाही लूटी। उनके शानदार प्रदर्शन की वजह से अफगान की एक बिजनेस वुमन उनपर फिदा हो गई।

afghan-beauty-fell-in-love-with-rinku-singh

अफगान की खुबसूरत हसीन का आया रिंकू पर दिल

उनकी इस शानदार खेल प्रदर्शन को देखकर अफगान की बिज़नस वुमन वाजमा आयूबी उनपर पूरी तरह से फिदा हो चुकी है। बता दें कि हाल ही में लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में रिंकू सिंह ने 33 गेंदों में 67 रन की शानदार पारी खेली। रिंकू सिंह के इस शानदार प्रदर्शन की वजह से टीम जीत के काफी करीब आ गई थी मगर दुर्भाग्य से केकेआर 1 रन से यह मैच हार गई। आईपीएल में रिंकू के शानदार प्रदर्शन की वजह से अफगान की वजमा अयूबी का दिल उनपर आ गया है। वाजमा खूबसूरती के मामले में किसी बॉलीवुड अभिनेत्री से कम नहीं लगती है।

afghan-beauty-fell-in-love-with-rinku-singh

वाजमा ने किया ऐसा पोस्ट

बता दें कि लखनऊ और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुए मुकाबले को देखने के लिए वाजमा इंडन गार्डन पहुंची थी। वाजमा ने इस मुकाबले के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट भी शेयर की थी। पोस्ट शेयर करते हुए वाजमा ने लिखा,”लखनऊ मैच जीता मगर रिंकू ने दिल जीता”। वाजमा के इस पोस्ट ने खूब सुर्खियां बटोरी। मगर ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि वाजमा सुर्खियों में हो। इससे पहले भी वह सुर्खियों में रह चुकी है। बता दें कि साल 2022 में हुए एशिया कप के दौरान वह मिस्ट्री गर्ल के नाम से सोशल मीडिया पर छाई रही।

afghan-beauty-fell-in-love-with-rinku-singh

यह भी पढ़े: आईपीएल के सुपरस्टार रिंकू की ये 12 अनदेखी फ़ोटो बताती है की कितने साधारण परिवार से आते हैं रिंकु सिंह, जरुर देखिये