ajays-son-yugs-picture-went-viral

इतने बड़े हो गए हैं अजय देवगन के लाडले बेटे युग दिखते हैं एकदम पापा की कार्बन कॉपी करते है ख़तरनाक स्टंट

अजय देवगन इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता है। अजय देवगन कई सालों से इस फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय है। अजय आखरी बार फिल्म “दृश्यम 2” में नजर आए थे। अजय देवगन ने इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री काजोल से साल 1999 में शादी रचाई है। बता दें कि काजोल और अजय देवगन के दो बच्चे हैं। उनकी एक बेटी है और एक बेटा है। उनकी बेटी का नाम न्यासा देवगन है। न्यासा बॉलीवुड की पॉपुलर स्टार किड है। न्यासा अपने लुक की वजह से आए दिन सुर्खियों में रहती हैं।

ajays-son-yugs-picture-went-viral

अजय देवगन के बेटे का नाम युग देवगन है। इन दिनों युग की तस्वीर काफी ज्यादा वायरल हो रही है। हाल ही में अजय देवगन अपनी अपकमिंग फिल्म “भोला” के शूटिंग के लिए बनारस पहुंचे थे। अजय देवगन को बनारस के गंगा घाट पर सपॉर्ट किया गया। यहां अजय के साथ उनके बेटे युग भी नजर आए।

ajays-son-yugs-picture-went-viral

अजय देवगन ने गंगा घाट की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की है। इस तस्वीर में अजय देवगन के साथ उनके बेटे भी नजर आ रहे हैं। तस्वीर में अजय देवगन गंगा नदी के बीच नाव पर लेटे हुए हैं। वहीं उनका बेटा युग उनकी छाती पर सर रखकर लेटा हुआ है। इन दिनों अजय देवगन की यह तस्वीर इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही है। फोटो शेयर करते हुए अजय देवगन ने ऑप्शन में लिखा, “युग और मैं वाराणसी में शांति के कुछ पल की तलाश में”।

ajays-son-yugs-picture-went-viral

अजय के इस प्यारी तस्वीर पर फैंस अपना प्यार लुटा रहे हैं। तस्वीर पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। लोग इस तस्वीर को काफी क्यूट बता रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “दुनिया में सबसे ज्यादा सुकून पिता के सीने पर मिलता है”। आपको बता दें कि इस तस्वीर पर बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन ने भी अपना रिएक्शन दिया है।

ajays-son-yugs-picture-went-viral

बता दें कि अजय देवगन अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग के लिए बनारस गए थे। अजय फिल्म के एक सीन की शूटिंग के लिए बनारस के गोदौलिया चौराहा पहुंचे थे। अजय को देखने के लिए फैंस की भीड़ इकट्ठा हो गई थी। फैंस अपने बीच अपने पसंदीदा स्टार को पाकर काफी खुश थे।

ajays-son-yugs-picture-went-viral

यह भी पढ़े: 13 सालों में बदल चुका है रितिक रोशन की ऑनस्क्रीन बहन शिक्षा का लुक, अपनी हॉटनेस से छुड़ा रही है लोगो के पसीने इन दिनों कर रही है यह काम