alia-bhatt-celebrated-her-30th-birthday

हाल ही में आलिया ने मनाया अपना जन्मदिन, काटा इतना शानदार केक और दिये क्यूट पोज़ जिसकी फोटो हो रही है वायरल

आलिया भट्ट बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं। आलिया ने फिल्म “स्टूडेंट ऑफ द ईयर” से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। अपने अब तक के फिल्मी करियर में आलिया भट्ट राजी, हाईवे, गंगूबाई, ब्रह्मास्त्र और डार्लिंग जैसी फिल्मों में अपने एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी हैं। 14 अप्रैल 2022 को आलिया भट्ट ने अभिनेता रणबीर कपूर के संग शादी रचाई।

alia-bhatt-celebrated-her-30th-birthday

शादी के कुछ समय बाद आलिया हो रणबीर माता-पिता बने। उनके घर बेटी का जन्म हुआ। आपको बता दें कि आलिया ने बीते 15 मार्च को अपने पति रणबीर कपूर और बेटी राहा के साथ अपना 30वां जन्मदिन मनाया। आलिया अपना जन्मदिन मनाने के लिए लंदन गई हुई हैं।

alia-bhatt-celebrated-her-30th-birthday

आलिया की जन्मदिन की तस्वीर इन दिनों इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही है। वायरल हो रहे इस तस्वीर में आलिया ऑरेंज और वाइट कलर की प्रिंटेड नाइट सूट में नजर आ रही हैं। अभिनेत्री “नो मेकअप” लुक में भी काफी ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं। तस्वीर में आलिया हाथ जोड़कर विश करती नजर आ रही हैं। फोटो में उनके सामने टेबल पर उनका बर्थडे केक भी रखा हुआ है।

alia-bhatt-celebrated-her-30th-birthday

आलिया भट्ट का यह केक मशहूर बेकार एनी द्वारा बनाया गया। आलिया के 30वे बर्थडे का केक वाकई काफी यूनिक और खूबसूरत नजर आ रहा था। आपको बता दें कि आलिया के बर्थडे के अवसर पर सासु नीतू कपूर ने उनकी एक फोटो शेयर करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। आलिया की एक खूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए नीतू कपूर ने लिखा, “जन्मदिन मुबारक बहु रानी केवल प्यार और ढेर सारा प्यार”।

alia-bhatt-celebrated-her-30th-birthday

आपको बता दें कि बहन पूजा भट्ट और पिता महेश भट्ट ने भी आलिया के बर्थडे पर उन्हें शुभकामनाएं दी। पिता महेश भट्ट ने आलिया की एक बचपन की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा “चमत्कार न केवल मंदिरों में होते हैं बल्कि हमारे जीवन में भी होते हैं। आलिया एक चमत्कार है। जन्मदिन मुबारक हो मेरे बच्चे”। नीतू कपूर, महेश भट्ट, पूजा भट्ट और करीना कपूर के अलावा बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारों ने आलिया को जन्मदिन की बधाई दी।

alia-bhatt-celebrated-her-30th-birthday

फिल्मों की बात करें तो आलिया आखिरी बार फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आई थी। इस फिल्म में आलिया के साथ उनके पति रणबीर कपूर नजर आए थे। आलिया जल्द करण जौहर की फिल्म “रॉकी और रानी की प्रेम कहानी” में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ अभिनेता रणवीर सिंह भी नजर आने वाले हैं। इसके अलावा आलिया भट्ट हॉलीवुड फिल्म “हार्ट ऑफ स्टोन” में भी दिखाई देने वाली हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by K. (@hourlyaliaa)

यह भी पढ़े: इस फिल्म के शूटिंग के दौरान प्रेग्नेंट हो गई थी हेमा मालिनी तब मेकर्स ने अपनाई थी यह तरकीब