आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल के बारे में एक बहुत ही हैरान कर देने वाली बात बताने जा रहे हैं. आपको बता दे कि हाल ही अमीषा पटेल अपनी आने वाली फिल्म ‘ग़दर-2’ को लेकर मिडिया की सुर्ख़ियों में छाई हुई हैं. इस फिल्म में अमीषा के साथ सनी देवोल, उत्कर्ष शर्मा और सिम्रत कौर जैसे कलाकार शामिल हैं.
इंटीमेट सीन करने में अनकंफर्टेबल फील करती है अमीषा
बता दे कि बीते वर्ष अमीषा पटेल ने ओटीटी पलटफोर्म पर काम करने को लेकर और इंटीमेट सीन्स करने को लेकर अपना कुछ ऐसा रिएक्शन दिया था. अमीषा ने ओटीटी प्लेटफार्म पर काम करने को लेकर कहा कि अगर अच्छे रोल मिलते है तो वह जरूर वेब सीरीज में काम करेंगी। इसके साथ ही साथ ओटीटी पर दिखाए जा रहे इंटीमेट सीन्स को लेकर अमीषा पटेल ने कहा कि,अगर वह किसी भी वेब सीरीज में काम करती है तो वह न्यूड या इंटीमेट सीन्स नही करेगी।
सनी देओल से 20 साल छोटे होने के वाबजूद किया था इंटीमेट सीन
इंटीमेट सीन्स ना करने के पीछे की वजह बताते हुए अमीषा पटेल ने कहा कि, इन सब चीजों के लिए अब उनके पास कोई जगह नहीं हैं. अमीषा ने आगे कहा कि, अब वह ऐसे सीन्स करने में अनकंफर्टेबल महसुस करती हैं. लेकिन आपको बता दे कि पहले अमीषा पटेल को ऐसे किसी भी चीज से कोई आपत्ति नहीं थी. बता दे कि सनी देवल से 20 साल छोटे होने के बावजूद अमीषा पटेल ने के साथ इंटीमेट सीन्स किया था.
‘ग़दर’ में सनी के साथ किया था बोल्ड सीन
आपको बता दे कि अमीषा पटेल और सनी देवोल ने साल 2001 में आई फिल्म ‘ग़दर’ में एक साथ काम किया था. यह फिल्म भारत-पकिस्तान के बटवारे पर आधारित थी. जिसमे अमीषा पटेल और सनी देओल के काफी ज्यादा बोल्ड सीन्स दिखाए गए थे. बता दे जब अमीषा ने सनी देवोल के साथ इस फिल्म में इंटीमेट सीन्स किया था। तब वह सनी देवोल से 20 साल छोटी थी.
बॉलीवुड के साथ साउथ फिल्मों में भी आ चुकी है नज़र
अमीषा पटेल के करियर की बात करें तो अमीषा ना केवल बॉलीवुड में बल्कि साऊथ में भी काम कर चुकी है. अमीषा पटेल ने फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में वह रितिक रोशन के साथ लीड रोल में नजर आई थी. अमीषा पटेल के हिट फिल्मों की बात करें तो 2000 में बद्री, 2003 में पूधिया गिथाई, 2005 में नरसिंहुदू और 2011 में परमवीर चक्र अमीषा की हिट फिल्मों में शामिल है.