अमिताभ बच्चन की लाडली बेटी श्वेता बच्चन का जन्म 17 मार्च 1974 को हुआ। फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखने के बाद भी श्वेता बड़े पर्दे से दूर नजर आईं। उन्होंने कभी फिल्मों में काम नहीं किया। श्वेता को ज्यादातर लाइमलाइट से दूर ही देखा गया है। आपको बता दे की अमिताभ अपनी बेटी श्वेता के बेहद करीब हैं। वह श्वेता से बेहद प्यार करते हैं।
कम उम्र में हुई शादी
आपको बता दें कि अमिताभ की बेटी श्वेता की शादी बेहद कम उम्र में हुई। श्वेता ने महज 21 साल की उम्र में साल 1997 में बिजनेसमैन निखिल नंदा से शादी रचाई। निखिल और श्वेता के दो बच्चे हैं। उनकी बेटी का नाम नव्या नवेली नंदा है। और उनके बेटे का नाम अगस्त्य नंदा है।
स्वेता ने अपना पूरा समय अपने बच्चों को दिया। उन्होंने लगभग 10 साल तक हाउसवाइफ बनकर घर की सारी जिम्मेदारी संभाली। मगर जब उनके बच्चे थोड़े बड़े हुए तो उन्होंने काम करना शुरू कर दिया। बता दे की उन्होंने CNN IBN में सिटीजन जर्नलिस्ट के पद पर काम किया।
इसके बाद साल 2006 में उन्हें L’Officiel India की तरफ से मॉडलिंग का ऑफर आया। उन्होंने इस ऑफर को स्वीकारा और पहली बार मॉडलिंग की। साल 2009 में वह अपने पिता अमिताभ बच्चन के साथ भी एक मॉडलिंग प्रोजेक्ट में नजर आई। इतना ही नहीं साल 2007 में श्वेता नंदा ने एनडीटीवी प्रॉफिट पर प्रसारित होने वाले शो नेक्स्टजेन को भी होस्ट किया। आपको बता दें कि इस शो का स्क्रिप्ट भी उन्होंने ही लिखा था।
साल 2017 में श्वेता नंदा वोग मैगजीन के कवर पेज पर भी फीचर हुई। यह फोटोशूट उन्होंने मां जया बच्चन और बेटी नव्या नवेली नंदा के साथ करवाया था। आपको बता दें साल 2018 में इनको अपने पिता अमिताभ बच्चन के साथ कल्याण ज्वेलर्स के विज्ञापन में भी देखा गया था। इतना ही नहीं साल 2017 में स्वेता नंदा वोग ब्यूटी अवार्ड से नवाजी गई थी।