amitabh-bachchan-injured-during-shooting

फिल्म के शूटिंग के दौरान लगी थी गंभीर चोट मौत के मुंह से बाहर निकले अमिताभ बच्चन, बच्चन परिवार का रो रो कर हो गया था बुरा हाल

अभिनेता अमिताभ बच्चन को सदी का महानायक भी कहा जाता है। अमिताभ बच्चन कई दशकों से इस इंडस्ट्री में सक्रिय हैं। भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में अमिताभ बच्चन के लाखों फैंस है। बॉलीवुड के कई बड़े अभिनेता अमिताभ को अपना आदर्श मानते हैं। अमिताभ बच्चन अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। फिल्म में अपनी सीन को कंवेंसिंग बनाने के लिए अमिताभ किसी भी हद से गुजर जाते हैं। इस चक्कर में अमिताभ बच्चन कई बार मुश्किलों में भी घिर चुके हैं। बता दें कि फिल्म की शूटिंग के दौरान कई बार अमिताभ बच्चन घायल हो चुके हैं। कई बार तो ऐसा हुआ है कि वह मौत के मुंह से वापस लौटे हैं।

amitabh-bachchan-injured-during-shooting

फिल्म “कुली” की शूटिंग के दौरान आंत में लगी थी गंभीर चोट

फिल्म कुली साल 1983 में रिलीज की गई थी। इस फिल्म के शूटिंग के दौरान बिग बी गंभीर हादसे के शिकार हो गए थे। बता दें कि इस फिल्म के शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन को आंत में चोट आई थी। उनकी हालत गंभीर हो गई थी। उनके फैंस उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना कर रहे थे। कई महीने के इलाज के बाद अमिताभ बच्चन स्वस्थ्य हुए।

amitabh-bachchan-injured-during-shooting

फिल्म “प्रोजेक्ट K” की शूटिंग के दौरान उन पसलियों में लगी अमिताभ बच्चन को गंभीर चोट

हैदराबाद में फिल्म “प्रोजेक्ट K” की शूटिंग के दौरान भी अमिताभ बच्चन के जख्मी होने की खबरें आ रही है। खबरों की मने तो उन्हें हैदराबाद के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। बता दे की अमिताभ बच्चन को पसलियों में चोट लगी है। जिसकी वजह से उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही है।

amitabh-bachchan-injured-during-shooting

केबीसी के शूटिंग के दौरान भी हुआ था गंभीर हादसा

बता दें कि केबीसी के सीजन 14 की शूटिंग के दौरान भी अमिताभ बच्चन बुरी तरह से जख्मी हो गए थे। किसी धातु का टुकड़ा उनके पैर में लग गया था। जिस वजह से उनके पैर की नस कट गई थी। जिसके बाद उन्हें फौरन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।

amitabh-bachchan-injured-during-shooting

“ठग्स ऑफ हिंदुस्तान” की शूटिंग के दौरान भी हुए थे चोटिल

आपको बता दें कि साल 2018 में आई फिल्म “ठग्स ऑफ हिंदुस्तान” की शूटिंग के दौरान भी अमिताभ बच्चन हादसे का शिकार हो गए थे। खबरों की माने तो भारी कॉस्ट्यूम पहने की वजह से बिग बी के कंधे और पीठ में दर्द होने लगा था। जिस वजह से उन्हें डॉक्टर की सलाह लेनी पड़ी थी।

amitabh-bachchan-injured-during-shooting

यह भी पढ़े: कभी दो टाइम की रोटी के लिये मुंबई की सड़कों पर कलम बेचने वाले जॉनी लीवर आज हैं बॉलीवुड के कॉमेडी किंग,स्टोरी है काफ़ी प्रेरणा दायक