amrita-arora-viral-video-with-farhan-akhtar

नशे में धुत होकर अपनी ही बर्थडे पार्टी से फरहान अख्तर की जैकेट से मुंह छुपाकर मीडिया की नजरों से बचती नजर आई अमृता अरोड़ा

बाॅलिवुड अभिनेत्री करीना कपूर और अमृता अरोड़ा की दोस्ती के बारे में तो आप सभी जानते ही होंगे। दोनों की दोस्ती जगजाहिर है। करीना और अमृता काफी लंबे समय से एक-दूसरे के गहरे दोस्त हैं। दोनों ने अपनी दोस्ती को खुलकर दुनिया के सामने जाहिर किया है। बता दें कि खुद करीना कपूर अपने कई इंटरव्यूज में इस बात को बता चुकी है कि वह और अमृता अरोडा कितने करीबी दोस्त हैं। करीना अमृता अरोड़ा को प्यार से अम्मू कहकर भी बुलाती है।

इस वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल हुई अमृता अरोड़ा

आपको बता दें कि हाल ही में अमृता अरोड़ा ने अपना 45 वां जन्मदिन मनाया। हमेशा की तरह करीना कपूर ने अपने बेस्ट फ्रेंड की पार्टी अपने घर में होस्ट की। जिसकी तस्वीरें इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। बता दें कि अपने बर्थडे पार्टी में अमृता अरोड़ा ने कुछ ऐसी हरकत कर दी जिसकी वजह से वह सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुई। आइए जानते हैं ऐसा क्या किया अमृता अरोड़ा ने अपने जन्मदिन पर।

amrita-arora-viral-video-with-farhan-akhtar
नशे में धुत होकर अपनी ही बर्थडे पार्टी से फरहान अख्तर की जैकेट से मुंह छुपाकर मीडिया की नजरों से बचती नजर आई अमृता अरोड़ा

करीना कपूर ने अपने घर होस्ट की थी अपने बेस्ट फ्रेंड की बर्थडे पार्टी

आपको बता दें कि अमृता अरोड़ा के जन्मदिन पर करीना कपूर के घर अमृता की बहन मलाइका अरोड़ा और उनके बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर के साथ-साथ फरहान अख्तर, शिवानी दांडेकर, करिश्मा कपूर समेत कई सितारे पहुंचे। करीना के घर जमकर अमृता अरोड़ा के बर्थडे पार्टी मनाई गई। बता दे कि पार्टी खत्म होने के बाद जिस अंदाज में अमृता अरोड़ा करीना कपूर के घर से बाहर निकली। वह उन्हें चर्चा में ला दिया। बता दें कि अमृता अरोड़ा अपने इस अंदाज की वजह से सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल भी हो रही है।

amrita-arora-viral-video-with-farhan-akhtar
नशे में धुत होकर अपनी ही बर्थडे पार्टी से फरहान अख्तर की जैकेट से मुंह छुपाकर मीडिया की नजरों से बचती नजर आई अमृता अरोड़ा

इस वजह से फरहान अख्तर के जैकेट से छुपाया था अपना मुंह

आपको बता दे कि पार्टी खत्म होने के बाद बिर्थडे गर्ल अमृता अरोड़ा अभिनेता फरहान अख्तर के साथ करीना के घर से बाहर निकलती हुई नजर आई। बता दे कि पार्टी से बाहर निकलने के बाद अमृता फरहान अख्तर की जैकेट से अपना मुंह छुपा कर मीडिया के कैमरे से बजती हुई नजर आई। अमृता फरहान की जैकेट से अपना मुंह छुपाकर अपनी कार तक पहुंची। उनकी इस हरकत से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि वह अपना चेहरा दिखाना नहीं चाहती है। बता दें कि अमृता और फरहान के पीछे उनके पति शकील लदक भी नजर आए।

 

बिना फुटवियर पार्टी से बाहर निकलती नजर आई अमृता अरोड़ा

आपको बता दे कि अमृता अरोरा के इस वायरल वीडियो में अमृता का मुंह में अपनी जैकेट से छुपाते हुए फरहान अख्तर हंसते हुए नजर आए। बता दें कि इस वीडियो में अमृता अपना मुंह जैकेट से छुपाते हुए बिना फुटवियर पहने हुए भी नजर आई। बता दें कि अमृता का यही वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिस पर लोग कमेंट करते हुए उन्हें रोल कर रहे हैं।

amrita-arora-viral-video-with-farhan-akhtar
नशे में धुत होकर अपनी ही बर्थडे पार्टी से फरहान अख्तर की जैकेट से मुंह छुपाकर मीडिया की नजरों से बचती नजर आई अमृता अरोड़ा

अमृता अरोड़ा के इस हरकत पर यूजर ने लिखा

बता दे कि अमृता के इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा, ‘पार्टी में इतना नशा करते ही क्‍यों हैं कि मुंह छ‍िपाकर न‍िकलना पड़े.’ वहीं एक दूसरे यूजर ने ल‍िखा, ‘अमृता अरोड़ा का कौन फोटो न‍िकालेगा, वो क्‍यों अपना मुंह छ‍िपा रही है.’ एक अन्य यूजर ने ल‍िखा, ‘पता नहीं ऐसा काम क्‍यों करते हैं ये लोग क‍ि मुंह छ‍िपाना पड़े.’ बता दें कि मलाइका मरोड़ा अपनी बहन की बर्थडे पार्टी में अपने बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर के साथ बेहद ही ग्लैमरस अवतार में नजर आई।

amrita-arora-viral-video-with-farhan-akhtar
नशे में धुत होकर अपनी ही बर्थडे पार्टी से फरहान अख्तर की जैकेट से मुंह छुपाकर मीडिया की नजरों से बचती नजर आई अमृता अरोड़ा

यह भी पढें- ऐसे अजीबों-गरीब शौक पाल रखे बॉलीवुड ये सुपस्टार सितारें! अमिताभ और शाहरुख़ के शौक सुनकर हैरान रह जायेंगे आप