ananya-was-seen-doing-smoke

अपनी कजिन बहन की मेहंदी में सिगरेट पीती दिखाई दी अनन्या पांडे, तस्वीर हो रही है जमकर वायरल

इन दिनों शादियों का सीजन जोरों पर है। बॉलीवुड में भी इन दिनों शादियों की धूम है। कुछ समय पहले सिद्धार्थ और कियारा आडवाणी शादी के बंधन में बंधे हैं। सिद्धार्थ और कियारा के बाद अब अनन्या पांडे की कजिन बहन अलाना पांडे शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। शादी के फंक्शन अभी से ही शुरू हो गए हैं। कुछ समय पहले अलाना की मेहंदी फंक्शन की तस्वीरें जमकर इंटरनेट पर वायरल हुई थी। इस मेहंदी फंक्शन में बॉलीवुड के कई सितारे शामिल हुए थे। अलाना की कजिन सिस्टर अभिनेत्री अनन्या पांडे भी इस मेहंदी फंक्शन में दिखाई दी थी।

ananya-was-seen-doing-smoke

अलाना के मेहंदी फंक्शन में अभिनेत्री अनन्या पांडे ने बेबी पिंक कलर का लहंगा पहना हुआ था। अपने इस ट्रेडिशनल अवतार में अनन्या काफी ज्यादा खूबसूरत लग रही थी। अनन्या की तस्वीर लोगों को खूब पसंद आ रही है। उनकी तस्वीर इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही है। लोग इस तस्वीर पर भरपूर प्यार लुटाते दिख रहे हैं।

ananya-was-seen-doing-smoke

पिंक कलर के लहंगे में अनन्या लग रही थी काफी खुबसूरत

आपको बता दें कि अपनी कजिन सिस्टर की मेहंदी फंक्शन में अनन्या का एडिशनल अवतार लोगों को खूब पसंद आ रहा है। पिंक कलर की खूबसूरत लहंगे के साथ अनन्या ने ऑफ शोल्डर ब्लाउज पहन रखा था। लाइट मेकअप और मैली पोनी के साथ अनन्या का लुक देखते ही बन रहा था। अनन्या ने अपनी खूबसूरत अंदाज से लोगों का दिल जीत लिया। अनन्या इतनी ज्यादा खूबसूरत लग रही थी कि लोग अपनी निगाहें उन से हटा ही नहीं पा रहे थे। इस मेहंदी फंक्शन में अनन्या के साथ उनके पैरेंट्स चंकी पांडे, भावना पांडे और बहन रायसा पांडे भी नजर आए।

ananya-was-seen-doing-smoke

इसी बीच मेहंदी फंक्शन फंक्शन से अनन्या की एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसने इंटरनेट पर तबाही मचा दी है। बता दे की इस तस्वीर में अनन्या स्मोक करती हुई नजर आ रही हैं। जिसके बाद अनन्या ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई है। वह इंटरनेट पर जमकर ट्रोल की जा रही है। अनन्या की यह तस्वीर एक ट्विटर हैंडल के द्वारा शेयर की गई है। फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है की, “अनन्या के स्मोकर होने की उम्मीद नहीं थी”। पता नहीं कि कैसे ये नेपो किड्स ऐसे हेल्थ फ्रीक होने का दिखावा करते हैं।

ananya-was-seen-doing-smoke

इस तस्वीर पर लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “अनन्या के स्मोकर होने की उम्मीद नहीं थी”। एक और यूजर ने लिखा, “मेरी अनन्या ऐसे नहीं हो सकती दिमाग तो होता नहीं इन लोगों के पास सिर्फ कूल दिखना है”। एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “बकवास, मुझे यह नहीं पता था। वह इतनी सुंदर है और उनके इतने प्यारे होठ हैं। यकीन नहीं होता है कि वह स्मोक करती हैं”।

ananya-was-seen-doing-smoke

आपको बता दे की अनन्या पांडे इन दिनों एक्टर आदित्य राय कपूर के संग अफेयर की चर्चा को लेकर भी सुर्खियों में है। अनन्या ने कुछ समय पहले ही एक्टर आदित्य रॉय कपूर के साथ लक्मे फैशन वीक में रैंप वॉक किया था। उनकी तस्वीर इंटरनेट पर जमकर वायरल हुई थी। काम की बात करें तो अनन्या जल्द आयुष्मान खुराना की फिल्म “ड्रीम गर्ल टू” में नजर आएंगी।

यह भी पढ़े: अंबानी और अड़ानी के घर को भी पीछे छोड़ता है शाहरुख और गौरी का ये बेडरूम, देखिए शाहरुख की आलीशान घर मन्नत की कुछ खास अनदेखी तस्वीरें।