ananyas-look-at-cousins-mehendi-function

अपनी कजिन बहन की मेहंदी पर दिखा अनन्या पांडे का खूबसूरत अवतार, देखिए अनन्या पाण्डे की उनकी बहन की मेहँदी फंक्शन की कुछ खूबसूरत तस्वीरें

इन दिनों शादियों का सीजन जोरों पर है। बॉलीवुड के गलियारों में भी एक से बढ़कर एक बड़ी शादियां देखने को मिल रही है। कुछ समय पहले बॉलीवुड के फेवरेट कपल कहे जाने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने शादी रचाई। सीड और कियारा के बाद अनन्या पांडे की कजन सिस्टर अलाना पांडे भी शादी के बंधन में बंध गई।

ananyas-look-at-cousins-mehendi-function

16 मार्च को अलाना ने अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड से शादी रचा ली। अलाना के शादी के फंक्शंस में बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारे नजर आए। अलाना की शादी के फंक्शन की तस्वीरें इन दिनों इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही है।

ananyas-look-at-cousins-mehendi-function

बहन की मेहँदी पर अनन्या का खूबसूरत लुक

अलाना के मेहंदी फंक्शन में उनकी कजिन अभिनेत्री अनन्या पांडे भी नजर आईं। अनन्या पांडे ने मेंहदी फंक्शन में अपनी मां भावना पांडे के साथ एंट्री ली। इस मौके पर अभिनेत्री अनन्या पांडे बेबी पिंक कलर के खूबसूरत लहंगे में नजर आई। बता दें कि इस खूबसूरत लहंगे के साथ अनन्या ने ऑफ शोल्डर ब्लाउज पहन रखा था। मिनिमल मेकअप और मेली पोनी के साथ अनन्या ने अपना लुक कंप्लीट किया । अनन्या का यह खूबसूरत अवतार उनके फैंस को काफी ज्यादा पसंद आया।

ananyas-look-at-cousins-mehendi-function

अनन्या हुई ट्रोलिंग का शिकार

उनकी यह तस्वीर इन दिनों इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही है। अनन्य के अलावा उनकी माँ भावना भी ट्रेडिशनल अवतार में काफी खूबसूरत लग रहीं थीं। मगर कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने अनन्या को अपने निशाने पर लिया। सोशल मीडिया यूजर्स ने अनन्या को जमकर ट्रोल किया। कुछ यूजर्स ने तो उन्हें हड्डी का ढांचा तक कह डाला। मगर अभिनेत्रियां अनन्या पांडे ने इन बातों पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया।

ananyas-look-at-cousins-mehendi-function

आपको बता दें कि अनन्या पांडे एक्टर आदित्य रॉय कपूर के साथ अफेयर की चर्चा की वजह से भी सुर्खियों में है। कुछ समय पहले अभिनेत्री अनन्या पांडे ने अभिनेता आदित्य रॉय कपूर के साथ लक्मे फैशन वीक में रैंप वॉक भी किया था।

ananyas-look-at-cousins-mehendi-function

यह भी पढ़े: अपनी कजिन बहन की मेहंदी में सिगरेट पीती दिखाई दी अनन्या पांडे, तस्वीर हो रही है जमकर वायरल