बॉलीवुड सितारों के बीच राइवलरी होना आम बात है। आपने कई सितारों के बिच राइवलरी की न्यूज सुनी होगी। आज सलमान और शाहरुख अच्छे दोस्त है। मगर एक समय में सलमान और शाहरुख की दुश्मनी ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थी। आज हम आपको बॉलीवुड के दो दिग्गजों की दुश्मनी की कहानी सुनाने जा रहे हैं। आपको बता दें कि अभिनेता सनी देओल और अनिल कपूर एक साथ तीन फिल्मों में नजर आ चुके हैं।
उन्होंने लगभग 35 साल पहले एक साथ फिल्मों में काम किया था। उसके बाद यह सितारे दुबारा एक साथ एक फिल्म में नजर नहीं आए। क्या आपको इसके पीछे की वजह पता है? अगर नहीं, तो आज हम इस आर्टिकल के द्वारा इसके पीछे की वजह आपके साथ शेयर करेंगे। खबरों की माने तो अनिल कपूर और सनी देओल ने ‘इंतकाम’, ‘राम अवतार’ और ‘जोशीले’ में एक साथ काम किया। फिल्म जोशीले के बाद दोनों के बीच एक ऐसी घटना घटी की उसके बाद यह सितारे एक साथ दोबारा कभी नजर नहीं आए।
क्या थी अनिल कपूर और सनी देओल की दंगल की कहानी
खबरों की मानें तो फिल्म ‘जोशीले’ के मुहूर्त के समय सारे लीड एक्टर्स को अपने डायलॉग बोलनी थी ।और उसके साथ ही जोर से फिल्म का नाम ‘जोशीले’ पुकारना था। जब अनिल कपूर की बारी आई तो उन्होंने अपने डायलॉग बोले मगर उन्होंने डायलॉग की कुछ लाइने बदल दी। अनिल कपूर की यह बात सनी देओल के पिता धर्मेंद्र को बिल्कुल पसंद नहीं आई थी। इतना ही नहीं एक ट्रेड पेपर ने जोशीले के पोस्टर में अनिल कपूर का नाम सनी देओल के ऊपर लिख दिया था इस बात से भी धर्मेंद्र काफी नाराज हुए थे।
‘जोशीले’ की शूटिंग के बाद सनी और अनिल फिल्म ‘राम अवतार’ की शूटिंग करने लगे। लेकिन जो बात जो बात जोशीले के शूटिंग के दौरान खराब हुई थी उसका असर इस फिल्म की शूटिंग के दौरान साफ दिखाई दे रहा था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ‘राम अवतार’ की शूटिंग के दौरान अनिल और सनी के बीच मनमुटाव साफ नजर आ रहा था।
सेट पर वह दोनों एक दूसरे के साथ दूरी बनाए हुए थे। उनके बीच बातचीत भी नहीं होती थी। लेकिन यह मामला और भी ज्यादा गरम हो गया जब राम अवतार के लिए दोनों को एक फाइट सीन शूट करना था।
खबरों की माने तो इस फाइट सीन के बाद अनिल ने आरोप लगाया था कि वह सनी देओल के गुस्से का शिकार हो गए। अनिल कपूर ने इस बात का खुलासा किया कि सनी ने उनका गला इस तरह से दबाया था कि वह सांस भी नहीं ले पा रहे थे। वहां मौजूद लोगों ने अनिल को सनी के पकड़ से छुड़ाया था। जब यह बात अनिल कपूर ने मीडिया के सामने रखी तो अभिनेता सनी देओल और भी ज्यादा गुस्सा हो गए थे। यही सब वजह है कि अभिनेता अनिल कपूर और सनी देओल पिछले 35 सालों से एक साथ किसी फिल्म में नजर नहीं आए।
यह भी पढ़े: शाहिद कपूर की साली को देखकर आप रह जाएंगे दंग,अपने बोल्ड अवतार से बढ़ा रही है इंटरनेट का पारा