एक्टर आयुष्मान खुराना का अभी काफी दुखद समय गुजर रहा है। आपको बता दें कि बीते शुक्रवार को इस अभिनेता ने अपने पिता को खो दिया। आयुष्मान खुराना के पिता पी खुराना देश के जाने-माने ज्योतिषाचार्य थे। आयुष्मान खुराना और अपारशक्ति खुराना के पिता का अंतिम संस्कार बीते शनिवार को किया। आयुष्मान खुराना के पिता के अंतिम संस्कार की वीडियो और फोटो आते ही लोगों ने इस मुश्किल वक्त में आयुष्मान और उनके छोटे भाई अपारशक्ति खुराना को जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि आखिर इस दुखद मौके पर लोगों ने इस एक्टर को ट्रोल क्यों किया।
आयुष्मान और अपारशक्ति खुराना ने किया पिता का अंतिम संस्कार
आपको बता दें कि बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर आयुष्मान खुराना के पिता पी खुराना ने बीते शुक्रवार को इस दुनिया को अलविदा कह दिया। शनिवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान एक्टर आयुष्मान खुराना और उनके भाई अपारशक्ति खुराना अंतिम संस्कार की सारी प्रक्रिया करते दिखाई दिए। सोशल मिडिया पर वायरल हुए वीडियो में दोनों भाई काफी दुखी और मायूस नजर आ रहे थे। मगर एक छोटी सी चूक ने आयुष्मान और उनके भाई को ट्रॉलिंग का शिकार बना दिया। दरअसल अंतिम संस्कार की वीडियो में आप देख सकते हैं कि दोनों भाइयों ने गॉगल्स पहन रखा है। इस बात पर सोशल मीडिया यूजर्स ने दोनों भाइयों को जमकर ट्रोल किया। जैसे ही लोगों का ध्यान आयुष्मान और अपारशक्ति खुराना के चश्मे पर गया वे उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाने लगे।
आयुष्मान हुए ट्रोलिंग का शिकार
आयुष्मान और अपारशक्ति खुराना को अपने पिता के अंतिम संस्कार के समय गॉगल पहनना काफी भारी पड़ गया। लोगों ने इन दोनों भाइयों को जमकर खरी-खोटी सुनाई। इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, “बॉलीवुड का स्वैग बाबू भैया बाप जाए पर चश्मा न जाए”। वहीं एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा, “क्या फ्यूनरल में चश्मा पहनना जरूरी है”। इस दौरान कई लोग एक्टर को सपोर्ट करते भी नजर आए। लोगों ने कहा कि ऐसे समय में उन्हें प्राइवेसी देनी चाहिए। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि, वे एक्टर है रो-रोकर उसकी आंखें सूजी होगी। बिना गॉगल के निकले पर उनके करियर पर असर पड़ सकता। ऐसे में उन्हें ट्रोल नहीं करना चाहिए। कुछ लोग यह कहते दिखे की इस परिस्थिति में वे उनके साथ हैं।
पिता के बेहद करीब थे आयुष्मान
आपको बता दें कि आयुष्मान खुराना अपने पिता के बेहद करीब थे। उन्होंने हमेशा अपने सफल करियर का श्रेय अपने पिता को दिया हैं। उन्होंने कहा था कि उनके पिता ने उनका नाम बदलने को कहा जिसके बाद उनका करियर चमका। उन्होंने कई बार अपने नाम में पिता द्वारा किए गए बदलाव का भी जिक्र किया है। उन्होंने यह भी कहा कि उनके पिता ने उन्हें बहुत सपोर्ट किया है।
View this post on Instagram