साउथ की फिल्मों और उनके एक्टरों की इन दिनों जबरदस्त क्रेज है। इसका सबसे मुख्य कारण यह है कि साउथ इंडस्ट्री की फिल्में बॉक्स ऑफिस की सारी रिकॉर्ड तोड़ती हुई नजर आ रही है। कुछ सालों में साउथ की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त बिजनेस किया है। बाहुबली, पुष्पा, केजीएफ, आरआरआर जैसी फिल्में दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही है। इतना ही नहीं आरआरआर के गाने नाटू नाटु ने ऑस्कर जीतकर साउथ इंडस्ट्री की प्रतिष्ठा को और ज्यादा बढ़ा दिया है। इस वजह से इन दिनों साउथ इंडस्ट्री का बोलबाला है।
साउथ इंडस्ट्री के कई ऐसे अभिनेता है जिनकी लोकप्रियता भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में फैली हुई है। क्या आपको इन अभिनेताओं की पत्नियों के बारे में पता है? अगर नहीं तो आज हम इस आर्टिकल में साउथ इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेताओं की पत्नियों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं। तो चलिए देखते हैं लिस्ट।
महेश बाबू
महेश बाबू साउथ इंडस्ट्री के एक सफल अभिनेता है। उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों का भरपूर मनोरंजन किया है। बता दे कि महेश बाबू ने मशहूर अभिनेत्री और फेमिना मिस इंडिया जीत चुकी नम्रता शिरोडकर से शादी रचाई है। नम्रता कई बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। नम्रता काफी ज्यादा खूबसूरत है। खूबसूरती के मामले में नम्रता आज की बड़ी अभिनेत्रियों को कड़ी टक्कर देती नजर आती हैं। मगर शादी के बाद नम्रता ने फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली।
अल्लू अर्जुन
साउथ के दिग्गज अभिनेता अल्लू अर्जुन की लोकप्रियता भी कुछ कम नहीं है। फिल्म पुष्पा की जबरदस्त सफलता ने अल्लू अर्जुन को लोकप्रियता की अलग ऊंचाई पर खड़ा कर दिया है। आपको बता दें कि अल्लू अर्जुन ने 6 मार्च 2011 में स्नेहा रेड्डी से शादी रचाई। आपको बता दें कि उनकी पत्नी स्नेहा रेड्डी प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ कंचरला चंद्रशेखर रेड्डी की बेटी हैं। स्नेहा काफी ज्यादा खूबसूरत है। स्नेहा और अल्लू अर्जुन के दो बच्चे हैं।
रामचरण
रामचरण साउथ इंडस्ट्री के टॉप एक्टरों की लिस्ट में शामिल हैं। फिल्म आरआरआर में अपनी दमदार एक्टिंग से रामचरण ने लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई है। आपको बता दे की रामचरण ने अपने कॉलेज की दोस्त उपासना कामिनेनी के साथ साल 2012 में शादी रचाई है। रामचरण की पत्नी उपासना काफी ज्यादा खूबसूरत है। रामचरण की पत्नी उपासना की तस्वीर आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है।
राणा दग्गुबाती
राणा दग्गुबाती साउथ इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता है। फिल्म बाहुबली ने राणा दग्गुबाती को अटूट लोकप्रियता दिलाई। आपको बता दें कि राणा दग्गुबाती ने साल 2020 में महिमा बजाज से शादी रचाई। महिमा की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी। अपनी खूबसूरती से महिमा बॉलीवुड की बड़ी हीरोइनों को कड़ी टक्कर देती हैं।
जूनियर एनटीआर
जूनियर एनटीआर साउथ इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेताओं में से एक हैं। इस अभिनेता ने साउथ की बड़ी-बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है। इतनी शोहरत और दौलत होने के बाद भी जूनियर एनटीआर की लाइफ स्टाइल काफी सिंपल है। बता दें कि एनटीआर ने लक्ष्मी प्रनाथी से शादी रचाई है। लक्ष्मी की खूबसूरती देख आप दंग रह जाएंगे। लक्ष्मी की खूबसूरती के सामने बॉलीवुड की बड़ी अभिनेत्रियां फैल है।