टीवी का मोस्ट कंट्रोवर्शियल और पॉपुलर शो है बिग बॉस। इस रियलिटी शो को लोग काफी ज्यादा पसंद करते हैं। यही वजह है कि अब तक यह शो अपना सोलवा सीजन पुरा कर चुका है। आपको बता दें कि हाल ही में बिग बॉस 16 का ग्रैंड फिनाले हुआ। इस बार बिग बॉस की ट्रॉफी रैपर MC stan ने अपने नाम की।
बिग बॉस का शो 16वां सीजन काफी रोमांचक रहा। हाल ही में शो का ग्रैंड फिनाले हुआ। इस शो की प्राइज मनी 21.80 लाख रुपए थी। लेकिन इस प्राइस मनी में लगभग 10 लाख रूपए का इजाफा हुआ। आपको बता दें कि शो के टॉप फाइव कंटेंस्टेंट्स को एक टास्क दिया गया था।
जिसमें कंटेस्टेंट को आपसी सहमति से उस कंटेस्टेंट का नाम बताना था जिसे सबसे कम वोट मिले हों। सभी घर वालों ने आपसी सहमति से शालीन भनोट का नाम लिया। और यह नाम सही निकला। जिस वजह से बिग बॉस ने प्राइज मनी 21.80 लाख रुपए से बढ़ाकर 31.80 लाख रुपए कर दी।
प्रियंका, एमसी स्टैन और शिव ठाकरे ने बनाई टॉप 3 में अपनी जगह
आपको बता दें कि बिग बॉस 16 के टॉप 3 फाइनलिस्ट में प्रियंका चौधरी, एमसी स्टैन और शिव ठाकरे का नाम शामिल था। दर्शकों को लगता था कि प्रियंका चौधरी बिग बॉस 16 की विनर बनेगी। मगर बिग बॉस ने ऐसा दांव खेला की प्रियंका टॉप 2 के रेस से भी बाहर हो गई। शो के टॉप 2 फाइनलिस्ट में एमसी स्टैन और शिव ठाकरे ने अपनी जगह बनाई। इसके बाद एमसी स्टैंड ने शिव ठाकरे को हराकर बिग बॉस 16 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली।
प्राइस मनी के अलावा मिली यह चीजें
Mc Stan बिग बॉस 16 के विनर बने। उन्हें ट्रॉफी के साथ-साथ 31.80 लाख रुपए की प्राइज मनी प्राप्त हुई।आपको बता दें कि ट्रॉफी की कीमत 9.34 लाख बताई जा रही है। प्राइज मनी और ट्रॉफी के अलावा MC Stan को एक ब्रांड न्यू कार भी मिली है। जिसकी कीमत 12 लाख रुपए बताई जा रही है। बता दे की Mc Stan के बिग बॉस 16 का विनर बनने पर लोग सवाल उठा रहे हैं। लोगों का कहना यह है कि शिव और प्रियंका के मुकाबले इस शो में एमसी स्टैन का इंवॉल्वमेंट बेहद कम रहा था।
View this post on Instagram