साल 2022 में आई ब्रह्मास्त्र की सीक्वल ब्रह्मास्त्र 2 और ब्रह्मास्त्र 3 की शूटिंग शुरू होने वाली है। कुछ समय पहले फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा की है। अयान मुखर्जी ने कहा कि उनकी आगामी फिल्म ब्रह्मास्त्र 2 और ब्रह्मास्त्र 3 की शूटिंग जल्द शुरू की जाएगी। इस बात की सूचना अयान मुखर्जी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है। आपको बता दें कि ब्रह्मास्त्र 2 दिसंबर 2026 में रिलीज होगी। जबकि ब्रह्मास्त्र 3 दिसंबर 2027 को रिलीज की जाएगी।
फिल्म की रिलीज डेट के संबंध में अयान मुखर्जी ने की एक पोस्ट
निर्देशक अयान मुखर्जी ने पोस्ट करते हुए लिखा कि, “वक्त आ गया है कि मैं आपको ब्रह्मास्त्र ट्राइलॉजी,अस्त्रवर्स और मेरी जिंदगी कि कुछ अपडेट दूं। फिल्म ब्रह्मास्त्र को मिले प्यार और फीडबैक से मैंने अब ब्रह्मास्त्र के दोनों पार्ट के लिए अपना विजन सेट कर लिया है। मैं यह बात जानता हूं कि यह दोनो फिल्म ब्रह्मास्त्र से कई ज्यादा बड़े स्तर पर बनेगी। मैंने यह सीख लिया है कि हमें स्क्रिप्ट को मजबूत बनाने के लिए थोड़ा और समय देना होगा। मैंने यह तय किया है कि हम यह दोनों फिल्म एक साथ बनाएंगे। और इसकी रिलीज डेट भी आसपास रखेंगे। मैं आपसे दोनों फिल्म की टाइम लाइन भी शेयर कर रहा हूं।
वॉर 2 का भी करेंगे निर्देशन
अयान मुखर्जी ने अपने पोस्ट में इस बात का भी खुलासा किया है कि वह यशराज यूनिवर्स की वॉर 2 को भी डायरेक्ट करने वाले हैं। वॉर में अभिनेता रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ मुख्य भूमिका में दिखाई दिए थे।
ब्रह्मास्त्र 2: देव में नजर आने वाली है दीपिका पादुकोण
आपको बता दें कि ब्रह्मास्त्र 2 में देव और माया की कहानी बताई जाएगी। इस फिल्म में माया का किरदार अभिनेत्री दीपिका पादुकोण निभाएंगी। सोशल मीडिया यूजर्स इस बात का अंदाजा लगा रहे हैं कि रणबीर कपूर का इस फिल्म में डबल रोल में नजर आएंगे।
रिलीज डेट को बता रहें है यूजर्स लंबा समय
आपको बता दें कि जैसे ही अयान मुखर्जी ने ब्रह्मास्त्र पार्ट 2 और पार्ट 3 के रिलीज डेट की घोषणा की है। सोशल मीडिया यूजर्स इस बात पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रही हैं। सोशल मीडिया यूजर्स आलिया और रणवीर के उम्र के बारे में भी बात कर रहे हैं। बता दे कि जब ब्रह्मास्त्र 2 रिलीज की जाएगी तब रणबीर कपूर 44 साल के हो जाएंगे जबकि आलिया 33 साल की हो जाएगी।
बता देगी ब्रह्मास्त्र साल 2022 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, मोनी रॉय, अमिताभ बच्चन मुख्य किरदार में नजर आए थे। इस फिल्म ने वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर 431 करोड़ रूपए की कमाई की थी।
यह भी पढ़े: “उर्फी लड़की नहीं किन्नर है….” उर्फ़ी जावेद को लेकर इस शख़्स ने किए चौकने वाले खुलासे जानकार रह जाओगे हैरान