brother-and-sister-of-hrithik-roshan

स्वर्ग से उतरी अप्सरा सी दिखती है रितिक रोशन की बहन अपनी ख़ूबसूरती से बनाया लोगो को अपना दीवाना, जानिये करती क्या है ये

ऋतिक रोशन बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं। वह बॉलीवुड के मोस्ट हैंडसम एक्टर की लिस्ट में शुमार हैं। रितिक रोशन ने अपने शानदार अभिनय और डांसिग स्किल से लाखों लोगों का दिल जीता है। रितिक रोशन आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं। मगर आप रितिक के परिवार वालों के बारे में बहुत कम ही जानते होंगे। क्योंकि ऋतिक के परिवार वाले ज्यादातर लाइमलाइट से दूर ही देखे जाते हैं। ऋतिक को भी अपनी पर्सनल लाइफ को लाइमलाइट से दूर रखना ही अच्छा लगता है। आज हम इस आर्टिकल में रितिक रोशन के भाई और बहनों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं। जिसके बारे में आप शायद ही जानते होंगे।

brother-and-sister-of-hrithik-roshan

आपको बता दें कि बॉलीवुड के मशहूर निर्माता-निर्देशक राकेश रोशन और उनकी पत्नी पिंकी रोशन के दो बच्चे हैं। जिसमें से रितिक रोशन सबसे छोटे हैं। रितिक रोशन के बारे में तो आप जानते ही होंगे। रितिक रोशन का जन्म 10 जनवरी 1974 में मुंबई में हुआ। वह बॉलीवुड के टॉप अभिनेताओं की लिस्ट में शामिल है। रितिक अपने अब तक के फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में नजर आ चुके हैं।

brother-and-sister-of-hrithik-roshan

आपको बता दें कि साल 2000 में रितिक रोशन ने सुजैन खान से शादी रचाई। सुजैन और रितिक के दो बेटे हैं रिदान और रियान। मगर दुर्भाग्य से ऋतिक और सुजैन का रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चल पाया। साल 2014 में दोनों का तलाक हो गया। तलाक के बाद रिदान और रियान अपनी मां सुजैन के साथ रहते हैं। आज रितिक रोशन और सुजैन खान अपनी-अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुके हैं। तलाक के बाद रितिक सबा आजाद के साथ रिलेशनशिप में हैं। वहीं सुजैन खान अर्सलान गोनी के साथ रिलेशनशिप में हैं।

brother-and-sister-of-hrithik-roshan

सुनैना रोशन

रितिक रोशन की एक बड़ी बहन भी है। जिसका नाम सुनैना रोशन है। सुनैना ऋतिक से उम्र में 2 साल बड़ी है। आपको बता दें सुनैना एक मशहूर फिल्म निर्माता रह चुकी हैं। सुनैना ने कई बड़ी-बड़ी फिल्मों का निर्माण किया है। सुनैना की शादी आशीष सोनी से हुई थी मगर उनका रिश्ता भी ज्यादा दिन तक नहीं चल पाया। साल 2000 में सुनैना ने आशीष से तलाक ले लिया। सुनैना और आशीष की एक बेटी है जिसका नाम सुरणिका सोनी है। उसके बाद सुनैना ने दूसरी शादी मोहन नगर से की।

brother-and-sister-of-hrithik-roshan

ईशान रोशन

आपको बता दें कि रितिक रोशन के कजिन भाई का नाम ईशान रोशन है। ईशान रोशन राकेश रोशन के भाई राजेश रोशन के बेटे हैं। आपको बता दें कि ईशान रोशन प्रोडक्शन फील्ड में काम करते हैं।

brother-and-sister-of-hrithik-roshan

पश्मीना रोशन

रितिक रोशन की एक कजिन बहन भी है। जिसका नाम पशमीना रोशन है। पशमीना भी राजेश रोशन की बेटी है। पशमीना अभी 27 साल की है। आपको बता दें कि रितिक रोशन की बहन पशमीना काफी ज्यादा खूबसूरत है। खबरों की मानें तो पशमीना जल्द बॉलीवुड में कदम रख सकती हैं। आपको बता दें कि पशमीना बॉलीवुड के अभिनेता कार्तिक आर्यन के साथ अफेयर की खबर की वजह से भी सुर्खियों में रही है।

brother-and-sister-of-hrithik-roshan

यह भी पढ़े: कजिन बहन अलाना की शादी में जमकर ठुमके लगाती दिखी अनन्या पांडे, पापा चंकी पांडे के साथ “सात समंदर पार” गाने पर जमकर नाची अनन्या