महा ठग सुकेश चंद्रशेखरन और जैकलीन फर्नांडिस के अफेयर की चर्चा आप सभी ने सुनी ही होगी। कुछ समय पहले सुकेश और जैकलिन की प्राइवेट तस्वीरें इंटरनेट पर काफी ज्यादा वायरल हुई थी। यह तस्वीर इंटरनेट पर आग तरह फैल गई थी। एक बार फिर से अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडीस अपने कथित बॉयफ्रेंड कॉनमेन सुकेश की वजह से सुर्खियों में है।
आपको बता दें कि तिहाड़ जेल से महा ठग सूखे चंद्रशेखरन ने एक लेटर जैकलिन के नाम लिखा है। होली की शुभकामनाएं देते हुए सुकेश ने जैकलीन के लिए अपनी सारी भावनाएं उस पत्र के द्वारा जाहिर की है। सुकेश चंद्रशेखरन ने इस पत्र में जैकलिन को एक बेहतरीन इंसान बताया है। पत्र में जैकलीन को हैप्पी होली विश करते हुए सुकेश ने कहा कि उनकी जिंदगी से जो रंग उड़ गए उसे वह वापस लाएगा।
आपको बता दें कि सुकेश पर 200 करोड़ की ठगी का आरोप है। अभी सुकेश दिल्ली के तिहाड़ जेल में है। सुकेश का यह दावा है कि वह अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस के साथ रिलेशनशिप में था। खबरों की मानें तो सुकेश ने अभिनेत्री जैकलिन और उनके परिवार वालों पर लगभग 10 करोड़ रुपए खर्च किए हैं।
होली के अवसर पर सुकेश ने जो पत्र जैकलिन के नाम लिखा वह इन दिनों इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। सुकेश ने इस पत्र में लिखा है कि, मैं सबसे शानदार,अद्भुत इंसान, मेरी जैकलीन को होली की ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूं। रंगों के इस त्यौहार में मैं आपसे यह वादा करता हूं कि आपके जीवन में से जो रंग गायब हो गए हैं उन्हें मैं 100 गुना करके वापस करूंगा’।
सुकेश ने आगे इस पत्र में लिखा कि तुम जानती हो कि, ‘मैं तुम्हारे लिए किसी भी हद से गुजर सकता हूं। मैं तुम्हारे लिए कुछ भी कर सकता हूं मेरी बेबी गर्ल। मैं तुम्हें प्यार करता हूं, हमेशा खुश रहो मुस्कुराती रहो’।
अपने इस पत्र में सुकेश ने अपने प्यार का इजहार किया।
उन्होंने चिट्ठी के जरिए बताया कि वह जैकलिन से कितना प्यार करता है और वह चाहता है कि जैकलीन हमेशा खुश रहे और मुस्कुराती रहे। इतना ही नहीं सुकेश ने पत्र में लिखा कि,’तुम जानती हो कि तुम मेरे लिए कितना मायने रखती हो’। इतना ही नहीं इस पत्र में सुकेश ने जैकलिन को लव यू प्रिंसेस भी कहां है। इसके अलावा इस पत्र में महा ठग सुकेश ने अपने परिवार वाले,अपने समर्थकों,दोस्तों यहां तक की उनसे नफरत करने वाले लोगों को भी होली की शुभकामनाएं दी है।