flora-sainis-partner-sexually-abuse-her

प्राइवेट पार्ट पर घुसा मारता था अभिनेत्री का पार्टनर, 14 महीनों तक ऐसे रिलेशनशिप में रही थी यह फेमस अभिनेत्री ख़ुद खोली पोल

आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसके लिवइन पार्टनर ने उनके साथ रिलेशनशिप में रहते हुए उन्हें सेक्सुली अब्यूज किया था। इतना ही नहीं इस अभिनेत्री का पार्टनर उन्हें मारता-पिटता भी था। इस अभिनेत्री ने अपनी रिलेशनशिप में काफी दर्द झेला। बता दे कि हम जिस अभिनेत्री की बात कर रहे हैं उनका नाम फ्लोरा सैनी है।

इस प्रसिद्ध प्रोड्यूसर के साथ रिलेशनशिप में थी फ्लोरा

फ्लोरा सैनी को तो आप जानते ही होंगे। अगर नहीं जानते तो बता दे कि फ्लोरा सैनी ‘गंदी बात’ फेम है। आपको बता दें कि फिल्म ‘आर राजकुमार’ का गाना ‘गंदी बात’ से फ्लोरा सैनी काफी प्रसिद्ध हुई थी। बता दे कि फ्लोरा सैनी ने हाल ही में अपने पार्टनर को लेकर एक बहुत बड़ा खुलासा किया। जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे। आइए जानते हैं ऐसा क्या कहा फ्लोरा सैनी ने अपने बॉयफ्रेंड को लेकर।

flora-sainis-partner-sexually-abuse-her
प्राइवेट पार्ट पर घुसा मारता था अभिनेत्री का पार्टनर, 14 महीनों तक ऐसे रिलेशनशिप में रही थी यह फेमस अभिनेत्री ख़ुद खोली पोल

14 महीनों तक अब्यूसिव रिलेशनशिप में रही थी फ्लोरा

आपको बता दें कि फ्लोरा सैनी ने अपने पार्टनर के बारे में खुलासा करते हुए बताया कि उनका बॉयफ्रेंड के साथ बहुत ही बुरा बर्ताव करता था। आपको बता दें कि फ्लोरा सैनी एक प्रोड्यूसर के साथ 14 महीनों तक अब्यूसिव रिलेशनशिप में रही थी। फ्लोरा सैनी ने बताया कि, वह जितने दिनों तक उस डायरेक्टर के (डायरेक्टर के नाम का खुलासा नहीं किया।) साथ रिलेशनशिप में रही उतने दिन तक उनके पार्टनर ने उनके साथ बहुत ही बुरा बर्ताव किया।

 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 

A post shared by Flora Saini (@florasaini)

 

मीटू अभियान के दौरान भी खोला था प्रोड्यूसर का सच

आपको बता दें कि शिवराज सैनी ने साल 2018 में मी टू मूवमेंट के दौरान भी इस बात का खुलासा किया था कि उनके पाटनर उन्हें सेक्सुअली अब्यूज करते हैं। अब एक बार फिर से फ्लोरा ने अपने इस बात को दुनिया के सामने रख रखी है। बता दें कि इस बार फ्लोरा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट करके अपने पार्टनर की सच्चाई को दुनिया के सामने रखा। बता देगी अपने इस वीडियो में फ्लोरा ने बताया कि, वह एक फेमस प्रोड्यूसर से प्यार करती थी। लेकिन फिर जल्दी चीजें बदल गई।

flora-sainis-partner-sexually-abuse-her
प्राइवेट पार्ट पर घुसा मारता था अभिनेत्री का पार्टनर, 14 महीनों तक ऐसे रिलेशनशिप में रही थी यह फेमस अभिनेत्री ख़ुद खोली पोल

अभिनेत्री के प्राइवेट पार्ट पर मारता था गुस्सा

फ्लोरा ने आगे विडियों में आगे कहा कि, ‘वह पहले स्वीट था। लेकिन फिर बाद में अब्यूसिव हो गया था। मार-पिटाई करता था। उसने मेरे मुंह पर घूंसा मारा था और मेरे प्राइवेट पार्ट पर भी पंच मारा था।’ फ्लोरा ने आगे बताया, ‘ उसने मेरा फोन ले लिया था। मुझे काम छोड़ने के लिए मजबूर करता था। 14 महीनों तक उसने मुझे किसी से बात करनी नहीं दी।’ फ्लोरा ने बताया कि उन्हें इन चीजों से बाहर निकलने में महीनों लग गए। लेकिन अब वो खुश है।

flora-sainis-partner-sexually-abuse-her
प्राइवेट पार्ट पर घुसा मारता था अभिनेत्री का पार्टनर, 14 महीनों तक ऐसे रिलेशनशिप में रही थी यह फेमस अभिनेत्री ख़ुद खोली पोल

यह भी पढें- अपनी हॉटनेस से लोगो के पसीने छुड़ा देने वाली ये अभिनेत्री एक समय पर इतने रुपये महीने पर करती थी वेटर का काम ख़ुद बताई सच्चाई