former-miss-world-yukta-mookhey-story

मिस वर्ल्ड युक्ता मुखी की जिंदगी रही बेहद दर्द भरी ख़ुद बतायी अपनी दर्द भरी दास्तान, “मेरा पति मेरे साथ..

बॉलीवुड की दुनिया काफी रंगीन लगती है । मगर यहां पर अपनी जगह बना पाना इतना भी आसान नहीं है। कई लोगों बॉलीवुड में अपना मुकाम बनाने का सपना देखते हैं। लेकिन बहुत कम लोग अपने इस सपने को सच कर पाने में सफल होते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ साल 1999 की मिस वर्ल्ड युक्ता मुखी के साथ। साल 1999 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के बाद युक्ता मुखी ने रातों-रात अटूट प्रसिद्धि हासिल कर ली थी।

मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के करीब 3 साल बाद उन्हें बॉलीवुड में कदम रखने का मौका मिला। बता दें कि युक्ता ने फिल्म ‘प्यासा’ से अपने बॉलिवुड करियर की शुरुआत की। इस फिल्म में युक्ता को आफताब शिवदासानी के अपोजिट कास्ट किया गया था। अपनी पहली ही फिल्म से युक्ता बॉलीवुड में छा गई थी।

former-miss-world-yukta-mookhey-story
मिस वर्ल्ड युक्ता मुखी की जिंदगी रही बेहद दर्द भरी ख़ुद बतायी अपनी दर्द भरी दास्तान, "मेरा पति मेरे साथ..

मगर बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री करने के बावजूद भी उनका कैरियर ज्यादा सफल नहीं हो पाया। देखते ही देखते वह बॉलीवुड इंडस्ट्री से गायब होती चली गई। बॉलीवुड में सफल ना होने के बाद युक्ता ने भोजपुरी और उड़िया फिल्मों की ओर रुख किया। मगर वहां भी उनका कुछ खास जादू नहीं चल पाया। उनके असफलता का कारण उनकी हाइट को बताया गया।

former-miss-world-yukta-mookhey-story
मिस वर्ल्ड युक्ता मुखी की जिंदगी रही बेहद दर्द भरी ख़ुद बतायी अपनी दर्द भरी दास्तान, "मेरा पति मेरे साथ..

निजी जीवन में भी चल रही थी बड़ी उथल-पुथल

आपको बता दें कि प्रोफेशनल लाइफ के अलावा युक्ता का पर्सनल लाइफ भी कुछ खास नहीं रहा। उन्हें अपने पर्सनल लाइफ में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। असफल फिल्मी करियर के बाद युक्ता ने साल 2008 में न्यूयॉर्क बेस्ट बिजनेसमैन प्रिंस तुली से शादी रचा ली। उस समय उनकी शादी ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। शादी के कुछ समय बाद युक्ता एक बेटे की मां बनी। दुर्भाग्य से उनका वैवाहिक जीवन भी असफल रहा। उसके बाद युक्त ने तुली से अलग होने का फैसला लिया।

former-miss-world-yukta-mookhey-story
मिस वर्ल्ड युक्ता मुखी की जिंदगी रही बेहद दर्द भरी ख़ुद बतायी अपनी दर्द भरी दास्तान, "मेरा पति मेरे साथ..

साल 2014 में लिया पति से तलाक

आपको बता दें कि युक्ता ने अपने पति प्रिंस तुली के खिलाफ एफआइआर भी दर्ज कराई थी। युक्ता ने अपने पति पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने अपने पति पर दहेज और प्रताड़ना का आरोप लगाया था। युक्त ने कहा था कि उनके पति उन्हें पीटते हैं। आपको बता दें कि युक्ता ने अपने पति पर सेक्सुअल हरासमेंट जैसे गंभीर आरोप भी लगाए थे।

former-miss-world-yukta-mookhey-story
मिस वर्ल्ड युक्ता मुखी की जिंदगी रही बेहद दर्द भरी ख़ुद बतायी अपनी दर्द भरी दास्तान, "मेरा पति मेरे साथ..

आखिरकार जून 2014 में युक्ता और प्रिंस एक दूसरे से अलग हो गए। बेटे की कस्टडी युक्ता को मिली। आपको बता दें कि साल 2019 में युक्ता ने कमबैक किया। वह अक्षय कुमार की फिल्म ‘गुड न्यूज़’ में दिखाई दी थी। मगर इस फिल्म के बाद युक्ता फिर से फिल्मी पर्दे से गायब हो गई।

former-miss-world-yukta-mookhey-story
मिस वर्ल्ड युक्ता मुखी की जिंदगी रही बेहद दर्द भरी ख़ुद बतायी अपनी दर्द भरी दास्तान, "मेरा पति मेरे साथ..

यह भी पढ़े: कबीर बेदी ने बेटी की उम्र की लड़की से रचाई चौथी शादी ख़ुद से 30 साल छोटी पत्नी के साथ वायरल हो रही फोटो देखिये