hansraj-raghuvanshi-engagement-photo

सामने आईं फेमस भजन गायक हंसराज रघुवंशी के इंगेजमेंट की तस्वीर हंसराज की मंगेतर ने अपने खूबसूरत अंदाज से जीता लोगों का दिल

हंसराज रघुवंशी किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। वह एक जाने-माने भजन गायक हैं। “मेरा भोला है भंडारी” गाने से हंसराज रघुवंशी ने काफी लोकप्रियता हासिल की है। उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी तगड़ी है। अपनी प्रोफेशनल लाइफ में वह बुलंदियों पर हैं। बता दें कि प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ उनकी पर्सनल लाइफ भी इन दिनों काफी अच्छी चल रही है। हाल ही में हंसराज रघुवंशी ने अपनी गर्लफ्रेंड कोमल सकलानी से सगाई की है।

hansraj-raghuvanshi-engagement-photo

उनकी सगाई की न्यूज़ पाकर उनके फैंस बेहद खुश हैं। इन दिनों उनके सगाई की तस्वीरें इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही है। उनकी मंगेतर अपने सगाई के मौके पर एक खूबसूरत गाउन में नजर आ रही हैं। उनका गाउन इन दिनों सबका ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। कोमल इस गाउन में काफी ज्यादा खूबसूरत लग रही है।

hansraj-raghuvanshi-engagement-photo

हंसराज ने की कोमल से सगाई

बाबाजी के नाम से फेमस हंसराज ने हाल ही में अपनी सगाई की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है। एक तस्वीर में हंसराज और कोमल अपनी इंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे हैं। अपने इंगेजमेंट ड्रेस में कोमल और हंसराज काफी जच रहे हैं। बता दें कि अपने इंगेजमेंट के मौके पर हंसराज ब्लैक कलर की डिजाइनर सूट में नजर आ रहे हैं। वहीं कोमल लैवंडर कलर की एक खूबसूरत गाउन में नजर आ रही हैं।

hansraj-raghuvanshi-engagement-photo

गाउन में काफी ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं कोमल

इस तस्वीर में कोमल के लुक ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। अपनी इंगेजमेंट के मौके पर कोमल लेवेंडर कलर की खूबसूरत गांव में नजर आ रही हैं। इस गाउन में कोमल काफी ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं। उनकी खूबसूरती देख लो अपनी निगाहें उनपर से हटा नहीं पा रहे हैं। अपने इंगेजमेंट गाउन में कोमल किसी प्रिंसेस से कम नहीं लग रही हैं।

hansraj-raghuvanshi-engagement-photo

कोमल के लुक की हो रही है तारीफ

आपको बता दें कि अपनी खूबसूरत गाउन के साथ कोमल ने डायमंड की इयररिंग पहन रखी है। इसके साथ ही उन्होंने मैचिंग नेकलेस भी कैरी किया है। कोमल ने अपने हाथ में घड़ी और रिंग भी पहन रखी है। इन सभी चीजों के अलावा लाइट मेकअप से कोमल ने अपने लुक को कंप्लीट किया है। लोग उनके लुक की काफी तारीफ कर रहे हैं। वह उनकी खूबसूरती की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। हंसराज की बात करें तो उन्होंने व्हाइट शर्ट, ब्लैक पैंट के साथ ब्लैक ब्लेजर पहन रखा है। उनके इस ब्लेजर में फ्लोरल एंब्रॉयडरी नजर आ रही है। इस लुक में हंसराज काफी हैंडसम लग रहे हैं।

hansraj-raghuvanshi-engagement-photo

यह भी पढ़े: उर्फी लड़की नहीं किन्नर है….” उर्फ़ी जावेद को लेकर इस शख़्स ने किए चौकने वाले खुलासे जानकार रह जाओगे हैरान