हार्दिक पांड्या भारतीय क्रिकेट टीम के जाने-माने खिलाड़ी हैं। हार्दिक पांड्या ने अपनी मेहनत के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम में एक अहम जगह स्थापित कर ली है। क्रिकेट के अलावा हार्दिक पांड्या अपने निजी जीवन की वजह से भी काफी सुर्खियों में रहते हैं। बता दे कि हार्दिक पांड्या ने मॉडल नताशा स्टैनकोविच के साथ शादी की है। हार्दिक और नताशा का एक बेटा भी है। मगर आपको बता दें कि नताशा के संग शादी करने से पहले हार्दिक का नाम कई बॉलीवुड अभिनेत्रियों के साथ जुड़ चुका है। तो चलिए जानते हैं इन अभिनेत्रियों के नाम।
मॉडर्न लिशा शर्मा के साथ जुड़ा था नाम
बता दें कि हार्दिक पांड्या का नाम एक समय में कोलकाता की मॉडल लिशा शर्मा के साथ जुड़ा था। हार्दिक और लिशा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी। मगर इस खबर को हार्दिक ने सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि वह किसी को डेट नहीं कर रही हैं।
परिणीति चोपड़ा के साथ भी जुड़ा था नाम
एक समय में हार्दिक पांड्या और बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा के डेटिंग की खबर भी न्यूज़ में छाई हुई थी। मगर न तो हार्दिक ने और न ही परिणीति ने इस बारे में कुछ खुलकर कहा। बता दे की हार्दिक ने परिणीति के एक ट्वीट पर अपना रिएक्शन दिया था जिस वजह से उनके अफेयर की चर्चा होने लगी थी।
@ParineetiChopra Can I guess?
I think this is a second Bollywood & Cricket link. :p
Great click by the way. https://t.co/vWh2LIvTwa— hardik pandya (@hardikpandya7) September 2, 2017
एली अवराम को भी कर चुके हैं डेट
खबरों की मानें तो हार्दिक पांड्या और एक्ट्रेस एली अवराम एक दूसरे को डेट कर चुके हैं। दोनों को कई बार एक साथ स्पॉट किया गया। इतना ही नहीं एली और हार्दिक एक साथ कई विज्ञापनों में भी नजर आ चुके हैं। खबर है कि साथ काम करते-करते दोनों एक दूसरे के करीब आ गए थे। यही वजह है कि दोनों का नाम एक साथ जोड़ा जाने लगा था।
हार्दिक पांड्या और शिबानी डांडेकर
खबरों की माने तो मशहूर सिंगर और एक्ट्रेस शिबानी डांडेकर के साथ भी हार्दिक पांड्या प्यार की बीन बजा चुके हैं। एक मैच जीतने के बाद शिवानी ने हार्दिक को सोशल मीडिया पर बधाई दी थी। जिसके बाद से उन दोनों की अफेयर की चर्चा शुरू हो गई थी। मगर इन खबरों को दोनों ने महज एक अफवाह बताया।
muaaah beast mode 💪🏾❤️ https://t.co/GKKGHQVsLJ
— shibani dandekar (@shibanidandekar) September 18, 2017
हार्दिक पांड्या और एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला
एक समय में बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला के साथ भी हार्दिक पांड्या का नाम जुड़ा था। उन दोनों को कई बार एक साथ पार्टियों में देखा गया था। जिसके बाद से उनकी अफेयर की चर्चा होने लगी थी। मगर इस खबर को उर्वशी ने महज एक अफवाह बताया था।