गुजरात कैडर की आईएएस अधिकारी सरोज कुमारी के घर खुशियों का माहौल है। आपको बता दें कि सरोज कुमारी के घर दो जुड़वा बच्चों का जन्म हुआ है। उनका एक बेटा और एक बेटी हुई है। इस बात की जानकारी आईएएस अधिकारी सरोज कुमारी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर करके दी है।
शेयर की अपनी जुड़वा बच्चों की तस्वीर
आपको बता दें कि आईएस ऑफिसर सरोज कुमारी के घर में डबल खुशखबरी आई है। उनके घर दो जुड़वा बच्चों का जन्म हुआ है। सरोज कुमारी ने अपने दोनों नवजात बच्चों की तस्वीरें अपने फेसबुक अकाउंट के द्वारा शेयर की है। इन दिनों यह तस्वीर इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही है। चारों तरफ से उन्हें ढेर सारी बधाइयां मिल रही है।
राजस्थान की मिट्टी की है आईएस सरोज कुमारी
आपको बता दें सरोज कुमारी राजस्थान की बेटी है। इन दिनों सरोज के घर खुशियों का माहौल है। उनके जुड़वा बच्चों के जन्म से घर में खुशियों की लहर फैल गई है। अक्सर वर्दी में देखी जाने वाली सरोज अपने बच्चों के जन्म के मौके पर अपने ग्रामीण वेशभूषा में नजर आईं। इस अवसर पर उन्हें लहंगा चुनरी में देखा गया।
डॉक्टर मनीष सैनी से रचाई शादी
आपको बता दे कि सरोज कुमारी ने दिल्ली के मशहूर डॉक्टर मनीष सैनी से शादी रचाई है। डॉक्टर मनीष सैनी और आईपीएस सरोज कुमारी वर्ष 2019 के जून में शादी के बंधन में बंधे। डॉ मनीष सैनी ने भी अपने बच्चों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है।
सरकारी स्कूल में पढ़कर बनी आईएएस अधिकारी
आईएएस ऑफिसर सरोज कुमारी देश की महिलाओं के लिए एक मिसाल है। सरोज उन लोगों के लिए भी एक जीता जागता उदाहरण है जो यह सोचते हैं कि की सरकारी स्कूल से पढ़कर कोई कुछ नहीं कर सकता है। आपको बता दें कि सरोज ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अपने गांव बुडानिया के सरकारी स्कूल से पूरी की है। वह वर्ष 2011 में आईएएस अधिकारी बनी। बता दें कि सरोज इकलौती ऐसी आईएस अधिकारी है जो माउंट एवरेस्ट फतह करने के मिशन में शामिल हुई थी।
अपने गांव की पहली महीला आईएएस ऑफिसर
सरोज को कोरोना महामारी के दौरान किए गए अपने कार्यों के लिए कोविड महिला योद्धा अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है। आपको बता दें कि सरोज अपनी गांव की पहली महिला आईएएस अधिकारी है। वर्तमान समय में वह सूरत डीसीपी के पद पर अपनी सेवा दे रही हैं।