imran-khan-dating-rumours-with-this-actress

इस लड़की की वजह से अपनी पत्नी को धोखा दे रहे है आमिर खान के भांजे इमरान, आख़िर क्या है पूरा मामला

फिल्म ‘जाने तू या जाने ना’ के अभिनेता इमरान खान इन दिनों खूब चर्चा में हैं। आपको बता दें कि आमिर खान के भांजे इमरान खान की बातें इन दिनों हर जगह हो रही है। खबरों की मानें तो आमिर खान के भांजे को फिर से प्यार हो गया है। एक अभिनेत्री के साथ उनकी नजदीकियों की खबर तेजी से हो रही है।

उस मिस्ट्री गर्ल के साथ इमरान की तस्वीर इन दिनों तेजी से वायरल हो रही है। आपको बता दें कि इमरान जिस लड़की के साथ नजर आ रहे हैं वह साउथ की एक्ट्रेस लेखा वाशिंगटन है। दोनों को एक साथ देख कर लोग उनके अफेयर की चर्चा कर रहे हैं।

imran-khan-dating-rumours-with-this-actress
इस लड़की की वजह से अपनी पत्नी को धोखा दे रहे है आमिर खान के भांजे इमरान, आख़िर क्या है पूरा मामला

क्या इमरान कर रहे है इस अभिनेत्री को डेट?

वायरल हो रहे फोटो में इमरान और लेखा एक दूसरे का हाथ पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। इमरान और लेखा की यह तस्वीर इन दिनों तेजी से वायरल होती दिख रही है। इमरान और लेखा एक दूसरे को डेट कर रहे हैं कि नहीं इस बात की पुष्टि अब तक नहीं हो पाई है।

imran-khan-dating-rumours-with-this-actress
इस लड़की की वजह से अपनी पत्नी को धोखा दे रहे है आमिर खान के भांजे इमरान, आख़िर क्या है पूरा मामला

मगर खबरों की मानें तो लेखा और इमरान की वजह से ही एक्टर का पत्नी अवंतिका के संग तलाक हुआ। आपको बता दें कि लेखा भी शादीशुदा हैं। लेखा ने पावलो चैटर्जी से साल 2017 में शादी रचाई थी। आपको बता दें कि लेखा तमिल और तेलुगू फिल्मों में काम करती है।

imran-khan-dating-rumours-with-this-actress
इस लड़की की वजह से अपनी पत्नी को धोखा दे रहे है आमिर खान के भांजे इमरान, आख़िर क्या है पूरा मामला

लेखा इमरान के साथ फिल्म ‘मटरू की बिजली का मंडोला’ में नजर आ चुकी हैं। आपको बता दें कि लेखा एक एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक आर्टिस्ट डिजाइनर और लिरिसिस्ट भी हैं। उन्हें अपना कैरियर स्कल्पटर के तौर पर शुरू किया था। इतना ही नहीं लेखा एक वीजे भी रह चुकी हैं। लेखा काफी ज्यादा खूबसूरत है। अपने स्टाइलिश लुक वह लोगों को दीवाना करती रहती हैं। आपको बता दे कि लेखा ने हिंदी फिल्मों में भी काम किया है। वह फिल्म ‘युवा’ और ‘पीटर गया काम से’ में दिखाई दी हैं।

imran-khan-dating-rumours-with-this-actress
इस लड़की की वजह से अपनी पत्नी को धोखा दे रहे है आमिर खान के भांजे इमरान, आख़िर क्या है पूरा मामला

यह भी पढ़े: अपनी बचपन की दोस्त कियारा की शादी में इतने लाख का हैंड बैग लेकर पहुँची ईशा अंबानी क़ीमत जानकर उड़े लोगो के होश