inspirational-story-of-hemlata-jakhad

बाल विवाह होने के बाद इंस्पेक्टर बन गर्व से ऊंचा किया अपने मां-बाप का सर, जानिए हेमलता की प्रेरणादायक कहानी

अगर आपके मन में किसी लक्ष्य को पूरा करने की सच्ची निष्ठा है तो रास्ते में आने वाली बाधाएं भी आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकती। राजस्थान की हेमलता ने इस कहावत को सच कर दिखाया है। राजस्थान के बाड़मेर की रहने वाली हेमलता जाखड़ आज लाखों महिलाओं के लिए प्रेरणा बन चुकी है। हेमलता ने यह साबित करके दिखाया कि यदि आप सच्ची लगन से अपने सपने को पूरा करने के लिए मेहनत करते हैं तो वह सपना एक ना एक दिन जरूर पूरा होता है। छोटी सी उम्र में विवाह के बंधन में बंधने वाली हेमलता ने अपनी मेहनत के दम पर अपने बचपन का सपना पूरा कर दिखाया है। बता दे की हेमलता 17 साल की उम्र में ही विवाह के बंधन में बंध गई थी। मगर छोटी सी उम्र में ही हेमलता ने वर्दी पहनने का सपना देखा था जिसे उन्होंने पूरा कर दिखाया है।

inspirational-story-of-hemlata-jakhad

छोटी उम्र में वर्दी पहनने का देखा था सपना

राजस्थान के बाड़मेर जिले की हेमलता जाखड़ आज अपने पूरे गांव की महिलाओं के लिए प्रेरणा बन चुकी हैं। बता दें कि कुछ समय पहले ही हेमलता इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हुई है। यह खबर सुनकर उनके घर वाले खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। हेमलता ने बताया कि 8 साल की उम्र में ही उन्होंने यह तय कर लिया था कि वह इंस्पेक्टर बन देश की सेवा करेगी। मगर अपने बचपन के इस सपने को पूरा करने के लिए हेमलता को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। बता दें कि महज 17 साल की उम्र में हेमलता का विवाह हो गया था। मगर जीवन में हर कठिन परिस्थिति का हेमलता ने डटकर सामना किया। और वह अपने सपने को पूरा करने में सफल रही।

inspirational-story-of-hemlata-jakhad

सुनने पड़ते थे लोगों के ताने

हेमलता 17 साल की उम्र में ही विवाह के बंधन में बंध गई थी। जिसके बाद घर संभालने की जिम्मेदारी उन पर आ गई। बता दें कि अपने घर परिवार का सारा काम संभालने के बाद हेमलता अपनी पढ़ाई करती थी। इतना ही नहीं जब वह अभ्यास के लिए घर से बाहर निकलती थी तो गांव समाज के लोगों के तानो का भी उन्हें सामना करना पड़ता था। मगर हेमलता ने कभी हार नहीं मानी। उन्होंने ठान लिया था कि वह कभी पीछे नहीं हटेगी। उनके इस दृढ़ निश्चय का ही नतीजा है कि आज वह इंस्पेक्टर की वर्दी में है। इंस्पेक्टर की वर्दी में जब हेमलता अपने गांव पहुंची तो लोग खुशी से झूम उठे। हेमलता के भाइयों ने उन्हें अपने कंधे पर बिठाकर पूरे गांव में घुमाया। आज हर जगह हेमलता के प्रतिभा की सराहना की जा रही है।

inspirational-story-of-hemlata-jakhad

यह भी पढ़े: 400 करोड़ के आलीशान घर के मालिक हैं गौतम अडानी महंगी कारों का भी है शानदार कलेक्शन, देखिये कुछ अनदेखी फ़ोटोज