interesting-story-of-hema-malinis-life

जब हेमा मालिनी से पहली बार मिली धर्मेंद्र की मां तो कहे थे यह चार शब्द जानिए, हेमा मालिनी के जीवन का यह दिलचस्प किस्सा

हेमा मालिनी बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री हैं। अपने जमाने में हेमा मालिनी बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में से एक थीं। उनकी एक्टिंग के अलावा लोग उनकी खूबसूरती के भी दीवाने थे। आपको बता दें कि हेमा मालिनी को बॉलीवुड में ड्रीम गर्ल के नाम से जाना जाता है। बता दें कि बॉलीवुड की अभिनेत्री ने साल 1968 में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी।

interesting-story-of-hema-malinis-life

बॉलीवुड में उनकी पहली फिल्म थी “सपनों का सौदागर”। इसके बाद इस खूबसूरत अभिनेत्री ने सीता गीता, शोले, सत्ते पर सत्ता, धर्मात्मा, बागबान, वीर जारा जैसी बेहतरीन फ़िल्मों में काम किया। हेमा मालिनी बड़े पर्दे से दूर है। मगर उनके फैंस उन्हें आज भी उतना ही प्यार करते हैं जितना कि पहले करते थे। आज भी हेमा मालिनी लाखों दिलों पर राज करती हैं। मगर हेमा मालिनी का दिल हमेशा बस एक शख्स के लिए धड़का और वह है बॉलीवुड के ही मैन धर्मेंद्र। आपको बता दें कि हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र से साल 1980 में शादी रचाई।

interesting-story-of-hema-malinis-life

हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की दो बेटियां हैं जिसका नाम ईशा देवल और अहाना देवल है। मगर आपको बता दें की धर्मेंद्र की यह दूसरी शादी है। धर्मेंद्र की पहली पत्नी का नाम प्रकाश कौर है। प्रकाश कौर और धर्मेंद्र के चार बच्चे हैं। उनके बेटों का नाम सनी देओल और बॉबी देओल और उनकी बेटियों का नाम विजिता देओल और अजीता देवल है।

interesting-story-of-hema-malinis-life

आज हम आपको इस आर्टिकल में हेमा मालिनी के जीवन का एक दिलचस्प किस्सा आपको बताने जा रहे हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि जब धर्मेंद्र की मां पहली बार हेमा मालिनी से मिली तो उन्होंने क्या कहा था?हेमा मालिनी के बायोग्राफी हेमा मालिनी: बियोंड द ड्रीम गर्ल में लेखक राम कमल मुखर्जी ने हेमा के जिंदगी से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से बताए हैं।

interesting-story-of-hema-malinis-life

इन्हीं में से एक किस्सा हेमा मालिनी की पहली प्रेग्नेंसी से जुड़ा हुआ है। आपको बता दें कि अभिनेत्री हेमा मालिनी ने राम कमल मुखर्जी से बातचीत के दौरान किस्से का जिक्र किया है। हेमा मालिनी ने बताया की जब वह पहली बार प्रेग्नेंट हुई थी तब उनकी सास सतवंत कौर बिना किसी को कुछ बताएं उनसे मिलने एक डबिंग स्टूडियो पहुंच गई थीं।

interesting-story-of-hema-malinis-life

इस किस्से को याद करते हुए हेमा मालिनी ने बताया कि, “धरमजी की मां बहुत ही दयालु और प्यार करने वाली औरत हैं। मुझे अच्छे से याद है कि जब मैं पहली बार प्रेग्नेंट हुई थी और उन्हें इस बात का पता चला था तो वह मुंबई के एक डबिंग स्टूडियो मुझसे मिलने आ गई थी। घर में उन्होंने किसी को इसके बारे में नहीं बताया। जैसे ही वह वहां पहुंची, मैंने उनके पैर छुए। उन्होंने मुझे गले लगाया और कहा बेटा, “खुश रहो हमेशा। मैं खुश थी कि वह मुझसे खुश थी”।

interesting-story-of-hema-malinis-life

यह भी पढ़े:करोड़ों की संपत्ति होने के बावजूद अक्षय खन्ना को नहीं मिल पाया अब तक प्यार आज भी है कुंवारे, बॉलीवुड की इस हसीना के संग होने वाली थी शादी