is-mukesh-ambani-make-anil-ambani-bankrupt

क्या अनिल अंबानी के बर्बादी के पीछे था भाई मुकेश अंबानी का हाथ ? इस एक फ़ैंसले की बजह से बिक गया छोटे भाई का सब कुछ

मुकेश अंबानी आज भारत जाने माने बिजनेसमैन हैं। इतना ही नहीं आपको बता दे की देश के दूसरे सबसे अमीर इंसान है। मुकेश अंबानी का देश के नामी और प्रतिष्ठित उद्योगपतियों में आता है। वहीं मुकेश अंबानी के भाई अनिल अंबानी साल 2020 में ही दिवालिया हो गए थे।

यह बात तो आप सब जानते ही होंगे की मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी सगे भाई हैं। धीरूभाई अंबानी के निधन के बाद रिलायंस का बंटवारा हुआ जिसके बाद अनिल अंबानी भारत के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए। लेकिन किसी वजह से वह अपनी यह जगह बरकरार नहीं रख पाए।

is-mukesh-ambani-make-anil-ambani-bankrupt

बंटवारे के बाद दोनों भाइयों में समझौता हुआ था कि मुकेश अंबानी अनिल अंबानी को मार्केट से सस्ते दाम में गैस सप्लाई करेंगे। कुछ सालों बाद गैस की कीमत बहुत बढ़ गई और फिर मुकेश अंबानी ने कहा कि वह अनिल अंबानी को मार्केट प्राइस पर ही गैस सप्लाई करेंगे।

अनिल अंबानी ने मार्केट प्राइस पर गैस लेने से मना कर दिया और फिर मुकेश अंबानी ने अनिल अंबानी को गैस देना बंद कर दिया। दोनों भाइयों में इसी बात को लेकर अनबन हुई और मामला कोर्ट तक पहुंच गया । अनिल अंबानी मुकेश अंबानी को सुप्रीम कोर्ट ले गए और वहां मुकेश अंबानी ने कहा कि नेचुरल गैस देश की संपत्ति है इसलिए वह इसे मार्केट रेट में ही बेचेंगे।

is-mukesh-ambani-make-anil-ambani-bankrupt

सुप्रीम कोर्ट का फैसला मुकेश अंबानी के पक्ष में आया इसके बाद अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर को गैस सप्लाई ना मिलने की वजह से काफी नुकसान हुआ। गैस की सस्ती सप्लाई बंद होने के बाद अनिल अंबानी की कंपनी पर कर्ज बढ़ने लगा और यहां से अनिल अंबानी की बर्बादी शुरू हुई।

आज ऐसा हो गया है कि मुकेश अंबानी की नेटवर्क बढ़कर कई गुना ज्यादा हो गई है। तो वहीं अनिल अंबानी को अपने बिजनेस के लिए भी किसी और पर निर्भर होना पड़ रहा है। अनिल अंबानी का मानना है कि उसकी बर्बादी के पीछे कहीं ना कहीं उसके भाई का ही हाथ है।

is-mukesh-ambani-make-anil-ambani-bankrupt

यह भी पढ़े: पाकिस्तान के अंबानी कहलाने वाले मियां मोहम्मद मंशा और मुकेश अंबानी के बीच इतना हैं संपत्ति का अंतर