इन दिनों अभिनेत्री अदा शर्मा की फिल्म “द करेला स्टोरी” सिनेमाघरों में धूम मचा रही है। इस फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया है। आपको बता दें कि “द केरला स्टोरी” 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इतनी कॉन्ट्रोवर्सी होने के बाद भी “द केरला स्टोरी” ने अब तक 200 करोड़ से अधिक का कलेक्शन कर लिया है। लोग भारी संख्या में इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में जा रहे हैं। इतनी कॉन्ट्रोवर्सी के बावजूद इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।
इस फिल्म के रिलीज पर लोगों के कई बयान सामने आए हैं। बता दें कि इस फिल्म पर मशहूर कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी का भी बयान सामने आया है।
जया किशोरी का आया “द केरला स्टोरी” पर यह बयान
आपको बता दें कि जानी-मानी मोटिवेशनल स्पीकर और कथावाचक जया किशोरी कुछ समय पहले मध्य प्रदेश के इंदौर गई थी। यहां पर वे हिंदू राष्ट्र जैसे मुद्दों पर खुलकर बात करती हुई नजर आई। आपको बता दें कि जया किशोरी ने यहां पर कंट्रोवर्शियल फिल्म “द केरला स्टोरी” के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि हमेशा से ही ऐसी मैसेज देने वाली फिल्में बनती आ रही है। मगर यह समझना बहुत जरूरी है कि कौन सी फिल्म मनोरंजन के लिए है और कौन सी नहीं। इतना ही नहीं जया किशोरी ने कहा कि फिल्मों को मनोरंजन के लिए जरूर देखना चाहिए मगर अच्छी चीजों को ग्रहण भी करना चाहिए।
फिल्म केरला स्टोरी अब तक कर चुकी है 200 करोड़ की कमाई
आपको बता दें कि “द केरला स्टोरी” इन दोनों बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। रिपोर्ट के अनुसार रिलीज के पहले दिन इस फ़िल्म ने 8.03 करोड़, दूसरे दिन 11.22 करोड़, तीसरे दिन 16.4 करोड़, चौथे दिन 10.07 करोड़, पांचवे दिन 11.14 करोड़, छठे दिन 12 करोड़, सातवें दिन 11 करोड़, आठवें दिन 12.23 करोड़, 9वें दिन 17 करोड़, दसवे दिन 22 करोड़ का कलेक्शन किया।
हिंदू राष्ट्र पर भी बोली जया किशोरी
बता दें कि जया किशोरी ने हिंदू राष्ट्रीय पर अपनी मत रखते हुए कहा कि वह सनातनी है ऐसे में उन्हें इस बात की खुशी होगी की भारत हिंदू राष्ट्र बने। लेकिन यह पूरी तरह से सरकार का काम है। उन्होंने कहा कि यदि संविधान के दायरे में रहते हुए ऐसा होता है तो वह बहुत खुश होगी।