भारत के मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा को तो आप सभी जानते ही होंगे। आज के समय में कपिल घर-घर में मशहूर है। भारत में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो कपिल शर्मा को नहीं जानता होगा। बता दे कि कपिल सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विश्व में भी लोकप्रिय है। जितने किसी स्टार के प्रशंसक होंगे उससे कई गुना ज्यादा कपिल शर्मा के प्रशंसक है। कपिल ने अपनी काबिलियत से देश दुनिया में अपनी एक अलग ही पहचान बनाया है। कपिल शर्मा को लोग कॉमेडी का बादशाह मानते हैं।
मात्र 80 रूपये के लिए हो गया था कपिल शर्मा का ब्रेकअप
लेकिन इस पोजीशन पर पहुंचने से पहले कपिल शर्मा ने कई सारी मुसीबतों और परेशानियों का सामना किया। आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से कपिल शर्मा के निजी जिंदगी से जुड़ी हुई। कुछ दिल को झकझोर देने वाली बातें बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं। कपिल शर्मा की बायोग्राफी की बात करें तो कपिल शर्मा का जन्म 2 अप्रैल साल 1981 में हुआ था। कपिल शर्मा ने पंजाब के अमृतसर एक बेहद ही मध्यमवर्गीय परिवार में जन्म लिया था।
एक समय पहले दो पिज्जा तक गर्लफ्रेंड को खिलाने के पैसे नहीं थे कपिल के पास
बचपन से ही कपिल शर्मा को कई सारी मुसीबतों और कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। एक वक्त था जब गंभीर के पास ज्यादा पैसे नहीं हुआ करते थे। कुछ ही पैसों में गुजारा करना पड़ता था। अपने करियर को बनाने के लिए कई सारी ठोकरें खाई है। बता दें कि कपिल शर्मा ने ना सिर्फ अपने करियर में बल्कि प्यार में भी ठोकर खाई है।
जी हां सही सुना आपने कपिल शर्मा प्यार में ठोकर खा चुके है। आपको बता दें कि यह बात तब की है। जब का कपिल शर्मा का 12वीं कक्षा में पढ़ते थे।
एक पिज्जा बना था कपिल के ब्रेकअप की वजह
इसी समय कपिल अपनी क्लास की एक लड़की को अपना दिल दे बैठे। दोनों के बीच पहले दोस्ती हुई और फिर धीरे-धीरे प्यार की शुरुआत हुई। फिर दोनों रिलेशनशिप में आ गए। हालांकि कपिल शर्मा का यह रिश्ता ज्यादा दिन तक नहीं चला और जल्द ही उनका ब्रेकअप हो गया। बता दें कि कपिल शर्मा का ब्रेकअप महज 80 रूपये के लिए हुआ था।
आपको बता दें कि आपने इस अधूरी प्रेम कहानी का खुलासा कपिल ने खुद अपने काॅमेडी शो पर किया था।
एक समय पहले गिन्नी ने भी छोड़ा था कपिल का साथ
कपिल ने अपने पद हुए प्रेम कहानी का खुलासा करते हुए कहा था कि, “मैं 12वीं कक्षा में पढ़ता था। मैं उस लड़की को स्कूटर पर लेकल गया था। उसी समय पिज्जा नया-नया आया था। मैं अपनी जेब में मात्र 80 रूपये लेकर गया था।” कपिल ने आगे कहा कि, “मैं पहले ही आइडिया लेकर गया था कि दो पिज्जा और एक कोल्ड ड्रिंक 80 रुपए में आए जाएगी।
लेकिन उसने एक पिज्जा खाकर, एक और मांग लिया। और फिर मेरा ब्रेकअप हो गया।” कपिल ने आगे कहा कि, ‘सबके सामने उसने इसके लिए मेरी बेइज्जती कर दी थी।’
आज है कपिल 336 करोड़ की संपत्ति के मालिक
इस ब्रेकअप के बाद कपिल शर्मा गिन्नी से मिले। बता दे कि गिन्नी कपिल को कॉलेज में मिली थी। कॉलेज से ही दोनों एक दूसरे को जानते हैं। दोनों ने पहले एक दूसरे को डेट करना शुरू किया। लेकिन दोनों की जमी नहीं और दोनों अलग हो गए। हालांकि इनकी किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। दोनों फिर से साथ में आ गए और अब दोनों शादी के बंधन में बंध चुके हैं।
दोनों के दो बच्चे हैं बेटी अनायरा और बेटा त्रिशान। आपको बता देगी जिस कपिल शर्मा का मात्र 80 रूपये के लिए ब्रेकअप हो गया था। आज वह करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं। सूत्रों के अनुसार कपिल शर्मा तकरीबन 336 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं।