आज कैटरीना कैफ और रणबीर कपूर के राश्ते भले ही एक दूसरे से जुदा हो गए हो। मगर एक समय में कैटरीना और रणबीर बॉलीवुड के क्यूट कपल माने जाते थे। मगर आज उन दोनों अपने-अपने जीवन में काफी खुश हैं। कैटरीना कैफ ने विक्की कौशल से शादी रचा ली। जबकि रणबीर कपूर ने आलिया भट्ट को अपना जीवनसाथी चुना।
रणबीर और आलिया एक बच्ची के माता-पिता भी बन चुके हैं। मगर एक समय था जब रणबीर कैटरीना की जोड़ी काफी फेमस थी। वह दोनों एक समय में एक दूसरे को डेट कर रहे थे। मगर तब कैटरीना और रणबीर ने अपना रिलेशन सीक्रेट रखा था। मगर रणबीर की बहन करीना कपूर ने नेशनल टेलीविज़न पर रणबीर की पोल खोल दी थी।
उन्होंने नेशनल टेलीविज़न पर कैटरीना को भाभी कह दिया था। आपको बता दे की कुछ साल पहले रणबीर और करीना करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विथ करण’ में आए थे। इस शो में करीना ने जो कहा उसे सुनकर रणबीर की बोलती बंद हो गई।
करीना ने कैटरीना को कहा भाभी
करीना और रणबीर ‘कॉफी विथ करण’ के चौथे सीजन में पहुंचे थे। यहाँ पर करीना से पूछा गया की, ‘यदि उन्हें किसी एक हीरोइन के साथ समलैगिंक रिश्ता बनाना हो तो वह किसे चुनेंगी?’ करीना ने बेबाकी से इस सवाल का जवाब देते हुए कहा, ‘अगर ऐसा है तो मैं अपनी भाभी कैटरीना कैफ के साथ ज्यादा कंफर्टेबल रहूंगी’।
जब करीना ने यह बात कही तब रणबीर का चेहरा देखने लायक था। करण जौहर भी करीना के इस जवाब से काफी हैरान थे।
मगर अब कैटरीना और रणबीर के राश्ते हमेशा के लिए अलग हो गए हैं। फिल्मों की बात करें तो रणबीर कपूर जल्द फिल्म ‘एनिमल’ में नजर आएंगे। वहीं, करीना कपूर जल्द कृति सेनन और तब्बु के साथ फिल्म ‘द क्रू’ में नजर आएंगी। और कैटरीना की बात करें तो वह जल्द सलमान खान के साथ ‘टाइगर 3’ में दिखाई देंगी।
यह भी पढ़े: इस वजह से अपना बच्चा पैदा नहीं कर रहे हैं सलमान खान! बच्चे को लेकर कहा,’मुझे बच्चा चाहिए लेकिन….’