kartik-aryan-is-shahid-kapoors-new-tenant

कार्तिक आर्यन बने शाहिद कपूर के किरायेदार हर महीने किराए के रूप में देंगे इतनी मोटी रक़म जानकर नहीं होगा यक़ीन

कार्तिक आर्यन बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता हैं। वह आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में रहते हैं। इन दिनों कार्तिक आर्यन फिर से न्यूज़ में छाए हुए हैं। बता दे की कार्तिक आर्यन ने शाहिद कपूर का जुहू वाला अपार्टमेंट किराए पर लिया है। आपको बता दे की शाहिद कपूर पिछले साल तक पत्नी मीरा और बच्चों के साथ यहीं रहते थे। मगर अब शाहिद मुंबई के वर्ली में स्थित एक नए डुप्लेक्स में चले गए हैं।

kartik-aryan-is-shahid-kapoor's-new-tenant

खबर है की एक्टर शाहिद कपूर ने जुहू वाला अपार्टमेंट साल 2014 में ख़रीदा था। इसी अपार्टमेंट में शाहिद शादी के बाद पत्नी मीरा के साथ रहते थे। मगर कुछ समय पहले वह अपने इस जुहू वाले अपार्टमेंट से वर्ली स्थित एक नए डुप्लेक्स में शिफ्ट हो गए। शाहिद कपूर के इस जुहू वाले अपार्टमेंट को एक्टर कार्तिक आर्यन ने रेंट पर ले लिया है।

kartik-aryan-is-shahid-kapoor's-new-tenant

जुहू समुद्र तट के करीब होना इस इमारत का मुख्य आकर्षण है। खबरों की माने तो प्रणेता बिल्डिंग में यह अपार्टमेंट 3,681 वर्ग फुट में फैली हुई है। आपको बता दे की इस बिल्डिंग में दो पार्किंग भी है।

7.5 लाख रूपए महीने पर लिया है अपार्टमेंट

आपको बता दे की शाहिद कपूर के जुहू वाले अपार्टमेंट को कार्तिक आर्यन ने 7.5 लाख रूपए में खरीदा है। हिंदुस्तान टाइम्स के एक रिपोर्ट की माने तो कार्तिक आर्यन पहले 12 महीनों में 7.5 लाख रुपये, दूसरे साल 8.02 लाख रुपये और तीसरे साल 8.58 लाख रुपये का मासिक किराया चुकाएंगे। इतना ही नहीं कार्तिक आर्यन ने सिक्योरिटी के तौर पर 45 लाख रूपए चुकाए हैं। 36 महीने के लीज ट्रांजेक्शन के लिए स्टैंप ड्यूटी और रजिस्ट्रेशन 12 जनवरी, 2023 को किया गया था।

kartik-aryan-is-shahid-kapoor's-new-tenant

कार्तिक की अपकमिंग फिल्म

फिल्मों की बात करें तो कार्तिक आर्यन पिछली बार फिल्म ‘फ्रेडी’ में अलाया एफ के साथ नजर आए थे। साल 2022 में यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी। बहुत जल्द कार्तिक आर्यन फिल्म ‘शहजादा’, ‘सत्यप्रेम की कथा’, ‘आशिकी 3’ और ‘कैप्टन इंडिया’ मे दिखाई देगें।

kartik-aryan-is-shahid-kapoor's-new-tenant

यह भी पढ़े: ऐसे अजीबों-गरीब शौक पाल रखे बॉलीवुड ये सुपस्टार सितारें! अमिताभ और शाहरुख़ के शौक सुनकर हैरान रह जायेंगे आप