kgf-actor-yash-film-journey

कभी 2 टाइम की रोटी के लिये परेशान कैसे एक बस ड्राइवर का बेटा बना साउथ का सबसे बड़े सुपर स्टार, जानिये KGF स्टार यश की सफलता की कहानी

केजीएफ अभिनेता यश आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। फिल्म केजीएफ की सफलता ने उसको देश का सुपरस्टार बना दिया है। आपको बता दें कि इस फिल्म के बाद भारत में ही नहीं बल्कि विश्व स्तर पर लोग उन्हे जानने लगे हैं। उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी तगड़ी है। मगर उनको यह सफलता रातों-रात प्राप्त नहीं हुई है। इस मुकाम को हासिल करने के लिए यश ने काफी संघर्ष किया हैं। अपने कठिन परिश्रम से यश ने यह मुकाम हासिल किया है।

kgf-actor-yash-film-journey

आपको बता दें कि यश काफी साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता अरुण कुमार केएसआरटीसी परिवहन सेवा और बीएमटीसी परिवहन सेवा में ड्राइवर रह चूके है। जबकि यश की मां एक हाउसवाइफ है। बता दें कि बेटा आज देश का सुपरस्टार है मगर आज भी यश के पिता ने अपना काम नहीं छोड़ा है। एक कार्यक्रम के दौरान एसएस राजामौली ने कहा कि, “मुझे यह जानकर आश्चर्य हुआ कि यश एक बस ड्राइवर का बेटा है। मुझे बताया गया कि उसके पिता ने अभी भी अपना काम नहीं छोड़ा है। यश के पिता मेरी नजर में असली स्टार हैं”।

kgf-actor-yash-film-journey

बता दे की यस का असली नाम नवीन कुमार गौड़ा है। उनका जन्म 8 जनवरी 1986 को कर्नाटक की हासन जिले के छोटे से गांव भुवानाहल्ली में हुआ था। बता दे कि यश ने मैसूर में अपनी शिक्षा पूरी की और सिर्फ ₹300 लेकर बेंगलुरु आ गए। इसके बाद यश ने सहायक निर्देशक के रूप में एक फिल्म में काम करना शुरू किया मगर दुर्भाग्य से वह फिल्म बंद हो गई। उनके पास रहने के लिए कोई जगह नहीं थी ।

kgf-actor-yash-film-journey

वे प्रसिद्ध नाटककार बी.वी. करणथ द्वारा गठित लोकप्रिय बेनाक थिएटर मंडली में शामिल हो गए। उन्होंने लंबे समय तक थिएटर में काम किया। इसके बाद वह टेलीविजन इंडस्ट्री में चले गए। उन्होंने नंदा गोकुला उत्तरायण और सिल्ली लल्ली जैसे शो में अपने अभिनय का हुनर दिखाया। साल 2008 में यश ने फिल्म “मोगीना मांसु” से अपना फिल्मी करियर शुरू किया। अपनी पहली फिल्म के लिए यस ने अवार्ड जीता।

kgf-actor-yash-film-journey

उसके बाद वे राजधानी, ड्रामा, गुगली, राजा हुली, मिस्टर एंड मिसेज रामाचारी, मास्टरपीस जैसी फिल्मों में नजर आए। मगर फिल्म केजीएफ ने उनकी लोकप्रियता में चार चांद लगा दिया। इतना ही नहीं इस फिल्म ने कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री को भी एक अलग पहचान दिलाई। इस फिल्म का दूसरा पार्ट केजीएफ 2 ने भी जबरदस्त सफलता हासिल की।

kgf-actor-yash-film-journey

यश की लव स्टोरी

आपको बता दें कि यश की पत्नी का नाम राधिका पंडित है। राधिका एक अभिनेत्री हैं। हालांकि अपने बच्चों के जन्म के बाद राधिका ने ऐक्टिंग से ब्रेक ले लिया। यश और राधिका की पहली मुलाकात साल 2004 में टीवी शो नंदगोकुला के सेट पर हुई थी। दोनों ने 9 दिसंबर 2016 को बेंगलुरु में शादी की। उनके दो बच्चे हैं।

kgf-actor-yash-film-journey

उनके बेटे का नाम यथार्थ और बेटी का नाम आयरा है। बेहद साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाले यश के पास आज दौलत और शोहरत की कोई कमी नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यश की कुल संपत्ति 57 करोड़ रूपए है। खबरें यह भी आ रही है की केजीएफ 2 के लिए उन्हें 30 करोड़ रूपए फीस मिली थी।

kgf-actor-yash-film-journey

यह भी पढ़े: शादी के बाद इतने करोड़ के इस आलिशान घर में रहेंगे कियारा और सिद्धार्थ, घर के अंदर की अनदेखी फ़ोटोज आपका मन मोह लेंगी