इन दिनों यूपी का एक युवक काफी चर्चा में है। बता दें कि यूपी के हमीरपुर जिले के एक छोटे से गांव का युवक इन दिनों देश भर में चर्चा का विषय बना हुआ है। बता दे कि अपनी कद काठी से वह युवक द ग्रेट खली को भी कड़ी टक्कर देता हुआ दिख रहा है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि 18 रोटियां खाकर भी इस युवक का पेट नहीं भरता।
यूपी का यह युवक द ग्रेट खली को देता है कड़ी टक्कर
हमीरपुर जिले के मौदहा क्षेत्र में बसे इचौली नायकपूरवा गांव के इस युवक का नाम सीरज है। इन दिनों सीरज अपनी कद काठी की वजह से देशभर में चर्चित है। आपको बता दें कि सीरज के पिता सिपाही लाल पाल गांव में मजदूरी करते है। सीरज के पिता ने बताया कि साल 2019 में सीरज ने हाईस्कूल की परीक्षा पास की। इसके बाद उसने इंटर की पढ़ाई पूरी की। अभी वह ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहा है। बता दे कि सीरज केवल 18 साल का ही है मगर वह अपनी कद काठी से देश के बड़े रेसलर द ग्रेट खली को कड़ी टक्कर दे रहा है। सीरज का सपना है कि ग्रेजुएशन के बाद वह सेना की नौकरी करेगा।
अकेले उठा लेता है 90 किलो का वजन
आपको जानकर हैरानी होगी कि सीरज की लंबाई 7.2 फिट है। उसका वजन 115 किलो है। बता दें कि सिराज अकेले ही 90 किलो वजन उठा लेता है। अपनी लंबाई की वजह से उसे अपने घर में प्रवेश करने में काफी परेशानी होती है। सीरज के सामने सभी लोग बोने दिखते हैं।
18 रोटी खाने के बाद भी नहीं भरता है पेट
सीरज की मां श्यामा देवी के अनुसार वह 18 रोटी, आधा किलो गुड़, चावल, सब्जी, केले खा लेता है। इसके अलावा वह ढाई लीटर दूध भी पीता है। वह एक बार में 1 किलो तक मिठाई खा लेता है। आश्चर्य की बात यह है कि इतना सब खाने के बाद भी उसका पेट नहीं भरता। बता दे कि अपनी कद और लंबाई की वजह से उसे हमेशा भूखे पेट ही रहना पड़ता है।
बाजार में नहीं मिलते उसके पैर के जूते चप्पल
आपको बता दें कि अपनी विशाल शरीर की वजह सीरज को काफी परेशानियां झेलनी पड़ती है। अपनी लंबाई की वजह से उसको बाजार में उसके साइज के जूते चप्पल नहीं मिलते हैं। इस वजह से वह नंगे पांव ही रहता है। बाजार में उसके साइज के रेडीमेड कपड़े भी नहीं मिलते है।
यह भी पढ़े: बकरी ने दिया इंसानी शक्ल वाले बच्चे को जन्म, इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है तस्वीर