know-about-arbaaz-khan-girlfriend-giorgia

अपनी पूर्व पत्नी मलाइका को तलाक़ देकर अपने से 22 साल छोटी इस सुपर हॉट मॉडल को डेट कर रहे हैं अरबाज खान

सलमान खान के भाई अरबाज खान को तो आप सभी जानते ही होंगे। अरबाज खान अभिनेता होने के साथ-साथ एक फिल्म डायरेक्टर भी है। जैसा कि आप सभी जानते ही होंगे अरबाज खान अपनी निजी जिंदगी को लेकर अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। यह तो आप सभी जानते ही होंगे कि अरबाज खान ने अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा से शादी की थी। हालांकि दोनों अब साथ नहीं है।

इस खूबसूरत मॉडल को डेट कर रहे हैं अरबाज खान

मलाइका और अरबाज ने कुछ निजी कारणों से एक दूसरे से साल 2017 में तलाक ले लिया। इसके बाद दोनों अलग-अलग अपनी जिंदगी गुजार रहे हैं। जैसा कि आप सभी जानते ही होंगे मलाइका अरोड़ा अरबाज खान से तलाक लेने के बाद अभिनेता अर्जुन कपूर को डेट कर रही है। वही अरबाज खान भी अपने से 22 साल छोटी एक मॉडल को डेट कर रहे हैं। आइए जानते हैं अरबाज की इस गर्लफ्रेंड के बारे में।

know about arbaaz khan girlfriend Giorgia

22 साल छोटी मॉडल को डेट कर रहे हैं अरबाज

आपको बता दें कि अभिनेता अरबाज खान मॉडल जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहे हैं। बता दे कि दोनों काफी लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों की अफेयर की खबरें भी अक्सर मीडिया की सुर्खियों में रहती है। आपको बता दें अरबाज और जॉर्जिया की उम्र में काफी फासला है। दोनों के बीच के उम्र का फासला भी अक्सर चर्चा का विषय रहता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि दोनों के उम्र के बीच लगभग 22 साल का फासला है।

know about arbaaz khan girlfriend Giorgia

अरबाज और जॉर्जिया की उम्र में है 22 साल का फासला

आपको बता दें कि अभिनेता अरबाज खान अभी 55 साल के हैं। वही जॉर्जिया के 30 साल की है। बता दे कि जब एक इंटरव्यू में अरबाज खान से दोनों की उम्र के बीच के इस फैसले के बारे में सवाल किया गया। तब अभिनेता ने इसको लेकर कहा कि, ‘हम दोनों के उम्र में का काफी फासला है। लेकिन इसके बावजूद हमें कभी भी इसका एहसास नहीं हुआ।’ अरबाज ने आगे कहा कि, “कभी-कभी मैं उनसे कहता हूं, ‘क्या सच में?'”

know about arbaaz khan girlfriend Giorgia

आगे तक अपने रिश्ते को बढ़ाने का सोच रहे हैं अरबाज खान

अरबाज ने आगे कहा कि, ‘यह एक छोटा अफेयर हो सकता था। लेकिन जब आप किसी रिश्ते में कदम रखते हो तब आप आगे का नहीं सोचते। लेकिन आप जितने लंबे समय तक उस रिश्ते में रहते हो। उतने ही सवाल पैदा हो जाते हैं। और उन सवालों का जवाब देना जरूरी होता है।’ अरबाज ने आगे कहा, ‘हम अपनी जिंदगी के उस पडाव पर है। जहां हम सोच रहे हैं कि इसे कैसे और आगे ले जाए। मेरे लिए अभी इस बारे में बात करना थोड़ा जल्दबाजी होगा।’

know about arbaaz khan girlfriend Giorgia

जॉर्जिया को अरबाज ने बताया एक खुशमिज़ाज लड़की

जब अरबाज से यह सवाल किया गया कि, ‘वह जॉर्जिया के किस बात पर उनसे इंप्रेस हुए।’ इस सवाल का जवाब देते हुए अरबाज ने कहा, ‘ जॉर्जिया एक खुशमिजाज लड़की है और हम दोनों अच्छे दोस्त हैं। उनके अंदाज में बहुत खुशी और एनर्जी है। मैं अपनी एनर्जी उनसे पाता हूँ। लोग एक दूसरे की एनर्जी भी ले लेते हैं। लेकिन यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपकी जिंदगी में कब कौन आता है।’

know about arbaaz khan girlfriend Giorgia

18 साल तक रहा था अरबाज खान का मलाइका अरोड़ा से रिश्ता

आपको बता दे कि अरबाज और जॉर्जिया का रिश्ता काफी लंबे समय से चल रहा है। मलाइका अरोड़ा से तलाक लेने के बाद अरबाज ने जॉर्जिया को डेट करना शुरू किया था। अरबाज और मलाइका की शादी की बात करें तो दोनों की शादी 18 साल तक चली थी। दोनों 1998 में शादी के बंधन में बंधे थे। और साल 2017 को एक दूसरे से अलग हो गए थे। दोनों का 20 साल का बेटा भी है। जिसका नाम अरहान खान है।

know about arbaaz khan girlfriend Giorgia

यह भी पढें- गुपचुप तरीके से सोनाक्षी सिन्हा ने की सलमान खान से शादी? सोशल मीडिया पर वायरल हुई दोनों की शादी की तस्वीरें