know-about-the-price-of-isha-ambanis-bag

अपनी बचपन की दोस्त कियारा की शादी में इतने लाख का हैंड बैग लेकर पहुँची ईशा अंबानी क़ीमत जानकर उड़े लोगो के होश

जैसा कि आप सभी जानते ही होंगे हाल ही में सिद्धार्थ और कियारा शादी के बंधन में बंध गए हैं। दोनों की शादी में ईशा अंबानी भी पहुंची। जहां पर ईशा अंबानी के बैग ने सभी की निगाहें उनकी और खींची। आइए जानते हैं ईशा अंबानी के इस बैग की कीमत और खासियत के बारे में।

कुछ इस अंदाज में दोस्त की शादी में जाती हुई नजर आई ईशा अंबानी

जैसा कि आप सभी जानते ही होंगे मंगलवार यानी कि 7 फरवरी के दिन बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और अभिनेत्री कियारा आडवाणी शादी के बंधन में बंध गए। दोनों की शादी की खबरें काफी लंबे समय से चल रही थी। जैसे ही सिद्धार्थ और कियारा की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आई। देखते ही देखते जमकर वायरल हो गई। जैसा कि आप सभी जानते ही होंगे सिद्धार्थ और कियारा की शादी में बॉलीवुड सितारों से लेकर बड़े-बड़े उद्योगपति भी शामिल हुए थे।

know-about-the-price-of-isha-ambanis-bag

पति के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आई ईशा अंबानी

बता दे कि सिद्धार्थ और कियारा की शादी में अंबानी परिवार की बेटी ईशा अंबानी भी शामिल हुई थी। आपको बता दें कि सिद्धार्थ और कियारा की शादी के लिए ईशा अंबानी रविवार को ही मुंबई से जैसलमेर के लिए निकल गई थी। जैसा कि आप सभी जानते ही होंगे ईशा अंबानी और कियारा आडवाणी बचपन से ही दोस्त है। बता दे कि ईशा अंबानी एयरपोर्ट पर सिद्धार्थ और कियारा की शादी में जाने के लिए अपने पति आनंद पिरामल के साथ नजर आई।

know-about-the-price-of-isha-ambanis-bag

ईशा की खूबसूरत बैग पर टिकी सभी की निगाहें

आपको बता दे कि इस दौरान ईशा अंबानी एयरपोर्ट पर आइवरी कलर का शरारा पहनी हुई नजर आई। बता दें कि शरारा के साथ ईशा अंबानी ने लूज जैकेट ऊपर से डाला हुआ था। ईशा के इस खूबसूरत ड्रेस पर मल्टीकलर में एंब्रॉयडरी की हुई थी। ईशा की मेकअप की बात करें तो ईशा ने इस ड्रेस के साथ लाइट मेकअप किया हुआ था। साथ ही उन्होंने बालों को खुला छोड़ा हुआ था। ज्वेलरी की बात करें तो ईशा ने डायमंड ज्वेलरी पहननी हुई थी। जो चोकर के जैसा था। इस ज्वेलरी के साथ ईशा ने मैचिंग इयररिंग्स भी पहने हुए थे।

know-about-the-price-of-isha-ambanis-bag

कियारा की शादी में इतने लाख का बैग लेकर पहुंची ईशा अंबानी

आपको बता दे कि इस ड्रेस के साथ ईशा ने एक छोटा सा पिंक कलर का बैग कैरी किया हुआ था। जो दिखने में काफी खूबसूरत था। बता दे कि ईशा अंबानी का यह खूबसूरत बैग फेमस लग्जरी ब्रांड Hermes Paris का है। ईशा अंबानी के खूबसूरत बैग की कीमत की बात करें तो इस बैग की कीमत USD 38,550 यानी लगभग 31लाख 70 हजार है। ईशा अंबानी के पति आनंद पिरामल की बात करें तो आनंद पीरामल ऑल ब्लैक अटायर में नजर आए।

know-about-the-price-of-isha-ambanis-bag

यह भी पढें- 35 साल की उम्र में 10 बार दुल्हन बन चुकी है साउथ की यह फेमस अभिनेत्री ! खुद पोस्ट कर किया इस बात का खुलासा