बॉलीवुड सितारों का क्रेज़ लोगों के अंदर इतना है कि वह सितारों के बारे में हर एक बात को बड़ी ही दिलचस्पी से जानना चाहते हैं. आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से बॉलीवुड सितारों के अजीबों-गरीब और हैरान कर देने वाले शौक के बारे में बताने जा रहे. जिन्हें सुनकर आप हैरान रह जायेंगे। आप सोचेंगे कि ऐसा भी कोई शौक होता हैं क्या। तो आईये जानते हैं ऐसा कौन सा अजीबो-गरीब शौक पाल रखा है इन अभिनेताओं ने.
1. अमिताभ बच्चन
आपको बता दे कि बॉलीवुड के बिग्ग-बी अमिताभ बच्चन का क्रेज़ अभी भी लोगों में है. अमिताभ के फैंस उनके बारे हर एक चीज बड़ी ही रुचि लेकर जानना चाहते हैं. बता दे कि अभिताभ बच्चन को एक बहुत ही अजीब शौक हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि अमिताभ बच्चन को एक साथ दो घड़ियाँ पहनने का शौक है।
2. करीना कपूर
बॉलीवुड की ‘पू’ करीना कपूर की अजीबो-गरीब आदत की बात करें तो करीना कपूर को नाखून चबाने का शौक हैं. आपने उन्हें अकसर उनके पुराने इंटरव्यू में नाखून चबाते हुए देखा होगा। बता दे कि ‘वीरे दी वेडिंग’ के प्रमोशन के दौरान उनकी इस आदत के लिए सोनम कपूर ने उन्हें कई बार टोका भी था.
3. शाहरुख खान
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान की अज़ीबों-गरीब आदत की बात करें तो उन्हें दो अजीबों-गरीब चीजें करने का शौक है. पहला कि वह अपने जूते दिन में सिर्फ एक बार उतारते हैं. दूसरा उन्हें खाते वक़्त फोटो खिचवाना बिल्कुल भी पसंद नहीं हैं.
4. सैफ अली खान
सैफ अली खान की अज़ीबो-गरीब आदत की बात करें तो उन्हें बाथरूम में किताबे पढ़ने का शौक हैं. आपको यह बात जानकर हैरानी होगी की सैफ अली खान अपनी इस शौक को पूरा करने के लिए अपने बाथरूम में ही एक लाइब्रेरी और फोन एक्सटेंशन बनवा रखा है.
5. सलमान खान
बॉलीवुड के भाई जान के अजीबों-गरीब शौक की बात करें तो उनका शौक सुनकर आप हैरान रह जायेंगे। आपको बता दे कि भाईजान को अलग-अलग साबुन इक्क्ठे करने का शौक हैं. वह दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से साबुन इक्क्ठा करते हैं.
6. प्रियंका चोपड़ा
बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की शौक की बात करें तो उन्हें जूतों का शौक है. प्रियंका के पास सभी कलर्स और ब्रांड्स के 100 से अधिक शूज़ के पेयर का कलेक्शन है. Louboutins जैसे ब्रांड उसके पसंदीदा हैं. इसके साथ ही साथ पॉइंट-टू पंप कुछ ऐसा है जिसे वो सबसे ज्यादा पसंद करती हैं.
7. प्रीति ज़िंटा
प्रीति ज़िंटा के शौक की बात करें तो उन्हें बाथरूम को हद से ज्यादा साफ-सुथरा रखने का एक अजीबों-गरीब शौक है. वह इसको लेकर जुनूनी हैं. प्रिटी ज़िंटा जब होटल में चेक-इन करने से पहले ही बाथरूम की सफाई की जांच कर लेती हैं.