know-the-funny-names-of-12-railway-stations

जानिए 12 भारतीय रेलवे स्टेशन के मजेदार नाम, इन रेलवे स्टेशनों के मजेदार नाम सुनकर आप हंस-हंस कर लोटपोट हो जाएंगे।

भारत में रेलवे लोगों के लिए आने जाने का सबसे सस्ता माध्यम है। अमीर,गरीब और मध्यमवर्गीय से लेकर हर क्लास के लोग रेल से सफर करते हैं। जब आप रेल से जाते हैं तब आप कई स्टेशनों से गुजरते हैं। कई स्टेशनों के नाम अपना इतने अजीब होते हैं की हर कोई इन्हें पढ़कर हैरान रह जाता है। कई नाम तो इतने मजेदार होते हैं कि जिन्हें पढ़कर हर कोई हंस-हंसकर लोटपोट हो जाता है। आज हम आपको अपने इस पोस्ट के माध्यम से रेलवे स्टेशंस के कुछ मजेदार नाम बताने जा रहे हैं। जिन्हें जानकर आप हंस-हंस कर लोटपोट हो जाएंगे। आइए जानते हैं।

बीवी नगर

बीवी नगर रेलवे स्टेशन, जी हां सही सुना आपने यह नाम एक रेलवे स्टेशन का है। यह रेलवे स्टेशन तेलंगाना के भवानीगढ़ जिले में स्थित है।

Know the funny names of 12 railway stations

साली रेलवे स्टेशन

साली रेलवे स्टेशन, यह नाम सुनकर आप सोच रहे होंगे ऐसा भी कोई रेलवे स्टेशन होगा। तो आपको बता दें कि सच में साली नामक रेलवे स्टेशन मौजूद है। यह रेलवे स्टेशन राजस्थान की राजधानी जयपुर में मौजूद है। यह रेलवे स्टेशन अपने नाम की वजह से काफी मशहूर है।

Know the funny names of 12 railway stations

बाप रेलवे स्टेशन

आपको बता दें कि साली के बाद बाप रेलवे स्टेशन भी राजस्थान में मौजूद है। बाप रेलवे स्टेशन राजस्थान के जोधपुर में मौजूद है। बता दें कि बाप रेलवे स्टेशन भारतीय रेल के उत्तर पश्चिम रेलवे जोन के अंतर्गत आता है। यह स्टेशन भी अपने नाम की वजह से काफी ज्यादा सुर्खियों में रहता है।

Know the funny names of 12 railway stations

सूअर रेलवे स्टेशन

सूअर रेलवे स्टेशन, आप सोच रहे होंगे कि यह कौन से स्टेशन का नाम है? क्या कोई ऐसा नाम का भी रेलवे स्टेशन मौजूद है? तो आपको बता दे कि सूअर नाम का रेलवे स्टेशन मौजूद है। यह रेलवे स्टेशन उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में स्थित है। इस रेलवे स्टेशन का नाम सुनकर हर कोई हंस-हंसकर लोटपोट हो जाता है।

Know the funny names of 12 railway stations

बिल्ली रेलवे स्टेशन

आपको बता दें कि बिल्ली नाम का रेलवे स्टेशन भी हमारे देश में मौजूद है। आप यह नाम सुनकर हैरान जरूर हो रहे होंगे। लेकिन बिल्ली नाम का रेलवे स्टेशन सच में मौजूद है। यह रेलवे स्टेशन उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में स्थित है। जो धनबाद डिवीजन के अंतर्गत आता है। इस रेलवे स्टेशन का नाम सुनकर हर कोई हस-हस कर पागल हो जाता है।

Know the funny names of 12 railway stations

दीवाना रेलवे स्टेशन

आपको बता दें कि हमारे देश में दीवाना नाम का रेलवे स्टेशन भी मौजूद है। जी हां सही सुना आपने दीवाना नाम का यह रेलवे स्टेशन हरियाणा के पानीपत जिले में स्थित है। बता दे कि यह रेलवे स्टेशन काफी छोटा है। लेकिन इसके नाम की वजह से हर कोई इस स्टेशन को जानता है।

Know the funny names of 12 railway stations

दारू रेलवे स्टेशन

दारू रेलवे स्टेशन, यह नाम सुनकर दारू पीने वाले लोग खुश हो गए होंगे। बता दे कि दारू रेलवे स्टेशन झारखंड के हजारीबाग जिले में स्थित है। इस स्टेशन का नाम सुनकर हर कोई हंस-हंसकर लोटपोट हो जाता है। और सोचता है कि ऐसा भी किसी रेलवे स्टेशन का नाम हो सकता है क्या। यह स्टेशन भी अपने नाम के कारण काफी ज्यादा सुर्खियों में रहता है।

Know the funny names of 12 railway stations

सहेली रेलवे स्टेशन

आपको बता दें कि सहेली रेलवे स्टेशन मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले में स्थित है। यह रेलवे स्टेशन नागपुर रेल डिवीजन के अंतर्गत आता है। यह रेलवे स्टेशन अपने नाम की वजह से काफी मशहूर है।

Know the funny names of 12 railway stations

नाना रेलवे स्टेशन

नाना रेलवे स्टेशन, जी हां सही सुना आपने नाना रेलवे स्टेशन भी हमारे देश में मौजूद है। यह रेलवे स्टेशन राजस्थान के सिरोही पिंडवाड़ा नाम की जगह पर स्थित है। यह रेलवे स्टेशन उदयपुर के सबसे करीबी रेलवे स्टेशनों में से एक है। इस छोटी सी स्टेशन पर कई ट्रेनें रूकती है।

Know the funny names of 12 railway stations

काला बकरा स्टेशन

काला बकरा स्टेशन, इस स्टेशन का नाम सुनकर हर कोई हंस हंस कर लोटपोट हो जाता है। बता दे कि काला बकरा रेलवे स्टेशन जालंधर गांव में स्थित है। यह रेलवे स्टेशन अपने नाम की वजह से काफी ज्यादा चर्चाओं में रहता है। बता दें कि इस रेलवे स्टेशन के फेमस होने की वजह भारतीय सैनिक गुरबचन सिंह भी है। गुरबचन सिंह भी इसी गांव के निवासी थे। जिन्हें अंग्रेजो के द्वारा सम्मानित किया गया था।

Know the funny names of 12 railway stations

पथरी रेलवे स्टेशन

आपको बता दें कि यह रेलवे स्टेशन महाराष्ट्र के प्रभाणी जिले में स्थित है। बता दें कि इस स्टेशन पर अमृतसर से देहरादून के लिए चलने वाली पैसेंजर ट्रेन और एक्सप्रेस ट्रेन रूकती है। यह स्टेशन भी काफी प्रसिद्ध है।

Know the funny names of 12 railway stations

भैंसा रेलवे स्टेशन

भैंसा रेलवे स्टेशन का नाम सुनकर तो आप हंस हंस कर लोटपोट हो गए होंगे। बता दे कि यह रेलवे स्टेशन तेलंगाना के निर्मल जिले में स्थित है। जो अपने नाम के लिए काफी मशहूर है।

Know the funny names of 12 railway stations

यह भी पढें- अनिल अंबानी के बड़े बेटे अनमोल अंबानी ने बहुत ही धूमधाम से मनाई अपनी एनिवर्सरी, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई तस्वीरें