know-the-salary-of-mukesh-ambanis-drivers

एक प्रधानमंत्री की सैलरी से कई गुना ज्यादा सैलरी देते हैं मुकेश अंबानी अपने ड्राइवरों को, इन ड्राइवरों के बच्चें पढते हैं विदेशों में।

मुकेश अंबानी को तो आप सभी जानते ही होंगे। मुकेश अंबानी भारत के सबसे अमीर उद्योगपतियों में से एक है। मुकेश अंबानी भारत के दूसरे सबसे अमीर उद्योगपति है। आपको बता दें कि मुकेश अंबानी अक्सर किसी ना किसी वजह से मीडिया की सुर्खियों में छाए रहते हैं। मुकेश अंबानी अपनी लग्जरियस लाइफ जीने की वजह से भी जाने जाते हैं। बता दें कि मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी को मंहगी कारों का बहुत ही शौक है।

अंबानी परिवार के ड्राइवरों को मिलती है इतने लाखों रुपए

नीता अंबानी के पास कारों का कलेक्शन है। नीता अंबानी के पास अलग-अलग कंपनियों की कारें मौजूद है। अंबानी परिवार के पास मौजूद कुल गाड़ियों की बात करें तो अंबानी परिवार के पास तकरीबन 500 गाड़ियां हैं। बता दें कि अंबानी परिवार की इन गाड़ियों के चालकों को गाड़ी चलाने से पहले कड़ी ट्रेनिंग दी जाती है। जो भी ड्राइवर इस ट्रेनिंग को पूरी तरीके से सफलतापूर्वक पूरा कर लेता है। उसे ही अंबानी परिवार के घर का ड्राइवर बनाया जाता है।

Know the salary of Mukesh Ambani's drivers

कड़ी ट्रेनिंग के बाद ही कोई बनता है अंबानी परिवार का ड्राइवर

कड़ी ट्रेनिंग देने के बाद ही किसी भी ड्राइवर को अंबानी परिवार की गाड़ियां चलाने को दी जाती है। आज हम आपको अपने इस पोस्ट के माध्यम से बताएंगे कि अंबानी परिवार अपने ड्राइवर को कितनी सैलरी देते हैं। आइए जानते हैं। बता दे कि अंबानी परिवार अपने कार चालकों को लाखों में सैलरी देते हैं। इतना ही नहीं अंबानी परिवार अपने कार चालकों को वेतन के अलावा रहने और खाने की भी सुविधा फ्री में देते हैं।

Know the salary of Mukesh Ambani's drivers

24 लाख साल के कमाते हैं अंबानी परिवार के ड्राइवर

इसके साथ ही साथ अंबानी परिवार में अपनी ड्राइवरों को बीमा और शिक्षा भत्ता भी देते हैं। बता दे कि अंबानी परिवार नीता अंबानी के ड्राइवर को हर महीने 2 लाख रूपए की सैलरी देती है। मतलब अंबानी परिवार के घर ड्राइवर की नौकरी करने वाले लोग साल के 24 लाख रुपए कमाते हैं। आपको बता दें कि अबानी परिवार के घर में ड्राइवर की नौकरी करने वाले स्टाफ में से कुछ स्टाफ के बच्चे तो विदेशों तक में पढ़ते हैं।

Know the salary of Mukesh Ambani's drivers

अंबानी परिवार के ड्राइवर के बच्चे पढ़ते हैं विदेशों में

आपको बता दें कि अंबानी के घर का ड्राइवर बनना इतना आसान नहीं है। अंबानी के घर का ड्राइवर बनने के लिए आपको उनकी कंपनी द्वारा कराए जा रहे टेस्ट को पास करना होगा। तब जाकर आप अंबानी परिवार का ड्राइवर बन सकते हैं। अगर अंबानी परिवार के खाने-पीने की बात करें तो नीता अंबानी की चाय की कीमत लाखों में है। बता दे कि नीता अंबानी की एक कप चाय की कीमत 3 लाख रूपए है।

Know the salary of Mukesh Ambani's drivers

3 लाख की चाय पीती है नीता अंबानी

आपको बता दें कि इस बात का खुलासा खुद नीता अंबानी ने एक इंटरव्यू में किया था। नीता अंबानी ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि, वह जापान के सबसे पुराने क्रोकरी ब्रांड नोरिटेट के कप में चाय पीती हैं। आपको बता दे कि नॉरिटेक क्रोकरी सोने से जड़ी होती है। इस क्रोकरी के 50 पीस सेट की कीमत 1.5 करोड़ रुपए है। यानी आप यह कह सकते हैं कि एक कप चाय की किमत नीता अंबानी की 3 लाख रूपए है।

Know the salary of Mukesh Ambani's drivers

यह भी पढें- मिलिए इन 6 स्टार किड्स से जो पैदा लेते ही बन बैठे थे करोड़ों की संपत्ति के मालिक। दिखने में भी यह स्टार किड्स हीरो के जैसे दिखते हैं।