आयोध्या के राम मंदिर का काम तेजी से पूरा किया जा रहा है। हाल ही में मंदिर निर्माण स्थल से एक तस्वीर सामने आई है। इस तस्वीर को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय द्वारा जारी किया गया है। राम मंदिर में अब स्तंभ लगाने का काम शुरू हो गया है। आपको बता दे की राम मंदिर के प्रथम तल में 166 स्तंभ लगाए जाएंगे। साल 2024 तक मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए खोले जाने की योजना है। इस साल के अंत तक मंदिर का गर्भगृह पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगा।
मंदिर निर्माण का काम 50 % तक हो चूका है पूरा
आयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर का निर्माण 50% से ज्यादा पूरा हो चूका है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय की ओर से मंदिर निर्माण की ताजा तस्वीर 6 दिसंबर के पूर्व संध्या पर जारी की गई है। निर्माण कार्य को लेकर ट्र्स्ट की ओर से समय-समय पर फोटो और वीडियो जारी किये जाते हैं।
महासचिव चंपत राय के अनुसार इस साल के अक्टूबर महीने तक राम मंदिर के प्रथम तल का निर्माण हो जाएगा। वहीं जनवरी 2024 तक मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा। गृहमंत्री अमित शाह ने भी 1 जनवरी 2024 तक राम मंदिर के तैयार होने की घोषणा की है।
भगवान श्री राम का कैसा स्वरुप स्थापित हो इसपर भी हुई चर्चा
इन दिनों मंदिर के गर्भगृह के निर्माण का कार्य चल रहा है। इसके साथ ही श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के बैठक में इस बात पर भी चर्चा की गई है की राम मंदिर में भगवान राम का कैसा स्वरुप स्थापित किया जाएगा।
अयोध्या में बन रहे भव्य राम जन्मभूमि मंदिर के गर्भगृह में भगवान श्री राम की नई मूर्ति स्थापित होगी। जिसे नौ फीट की ऊंचाई पर स्थापित किया जाएग,ताकि 35 फीट की दूरी से भी भक्तों को भगवान श्री राम के सर्वश्रेष्ठ ‘दर्शन’ संभव हो पाए।