बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक दिग्गज कॉमेडियन आए। मगर जॉनी लीवर का स्थान आज तक कोई भी नहीं ले पाया है। अपनी शानदार कॉमेडी टाइमिंग से जॉनी लीवर ने लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। 63 साल की इस दिग्गज कॉमेडियन ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक दमदार परफॉर्मेंस दिए। मगर जॉनी लीवर का हिंदुस्तान का कॉमेडी किंग बनने का यह सफर काफी संघर्ष भरा रहा है। आज हम आपको जॉनी लीवर के संघर्ष भरे इस सफर के बारे में बताने जा रहे हैं।
14 अगस्त 1957 को जन्मे जॉनी लीवर
इंडस्ट्री के बड़े-बड़े दिग्गजों के साथ काम कर चुके हैं। जॉनी लीवर का जीवन काफी संघर्ष भरा रहा है। आपको बता दें कि जॉनी लीवर का जन्म 14 अगस्त 1957 को तेलुगू क्रिश्चियन परिवार में हुआ था। आपको बता दें कि जॉनी लीवर का असली नाम प्रकाश राव जानूमाला है। आपको बता दें कि अपनी शुरुआती समय में जॉनी लीवर ने हिंदुस्तान लीवर लिमिटेड में काम किया था।
यहीं पर उनका नाम जॉनी लीवर पड़ गया। जॉनी लीवर ने आंध्र प्रदेश के सोसाइटी स्कूल से सातवीं तक की पढ़ाई की मगर आर्थिक तंगी की वजह से उन्हें अपनी पढ़ाई बीच में छोड़नी पड़ी। उसके बाद जॉनी लीवर ने फैसला किया कि वह आगे नहीं पढ़ेंगे और उन्होंने नौकरी करने के बारे में सोच लिया।
नौकरी के साथ-साथ करने लगे स्टेज परफॉर्मेंस
आपको बता दें कि जब शुरुआत में जॉनी लीवर मुंबई आए तो उन्होंने मुंबई की सड़कों पर पेन बेचने का काम शुरू किया। आपको बता दें कि वह अक्सर बॉलीवुड सितारों को देखकर उनकी मिमिक्री किया करते थे। साथ ही वह डांस भी किया करते थे। जब जॉनी लीवर हिंदुस्तान लीवर में काम करते थे तो वहां किसी फंक्शन में कंपनी के बॉस की मिमिक्री किया करते थे। कुछ समय बाद वह आंध्रप्रदेश के याकूतपुरा में कॉमेडी स्टाइल में एक्टिंग सीखने आ गए।
जॉनी लीवर का फिल्मी सफर
एक्टिंग सीखने के बाद जॉनी लीवर ने कई स्टैंडअप शोज किए। वह नौकरी के साथ-साथ स्टेज शो भी किया करते थे। मगर जब उनकी अच्छी इनकम होने लगी तो उन्होंने साल 1981 में अपनी नौकरी छोड़ दी। साल 1982 में उन्हें बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के साथ ग्रुप में टूर पर जाने का मौका मिला। उस टूर पर सुनील दत्त में जॉनी लीवर को नोटिस किया। सुनील दत्त ने जॉनी लीवर को अपने ऑफिस बुलाया। वहां पर उन्हें कॉमेडी कैसेट रिकॉर्ड कराया और फिल्म “दर्द का रिश्ता” ऑफर कर दिया।
इसके बाद शेखर कपूर ने उन्हें कछुआ छाप के विज्ञापन का ऑफर दिया। धीरे-धीरे अपनी मेहनत के दम पर जॉनी लीवर ने भारतीय सिनेमा में अपनी एक अलग जगह बनाई। अपने अब तक के करियर में जॉनी लीवर ने लगभग 350 फिल्मों में काम किया। उनकी कुछ सुपर हिट फिल्मों में “तेजाब”, “दूल्हे राजा”, “आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया”, “बाजीगर”, “बादशाह”, “राजा हिंदुस्तानी”, “हद कर दी आपने”, “अजनबी”, “जोरू का गुलाम”, जैसी फिल्मों का नाम शामिल है।
यह भी पढ़े: इस फिल्म के शूटिंग के दौरान प्रेग्नेंट हो गई थी हेमा मालिनी तब मेकर्स ने अपनाई थी यह तरकीब