अपना देश छोड़ दूसरे देशों के लोगों से प्यार करने के किस्से तो आपने कई सारे सुने होंगे। आज के समय में यह एक आम बात हो गई है। अब प्यार के सामने कोई सीमा मायने नहीं रखती है। लोग बिना किसी झिझक के विदेशों के लड़के या लड़कियों से प्यार कर बैठते हैं और उनसे शादी भी करते हैं। आज हम आपको इसी से संबंधित एक दिलचस्प किस्सा सुनाने जा रहे हैं। आइए आपको बताते हैं पूरी कहानी को विस्तार से।
बेलारूस की लड़की पर आया मुंबई के मिथिलेश का दिल
जैसा कि आप सभी जानते ही होंगे कब किसी की जिंदगी में क्या हो जाए यह किसी को पता नहीं रहता है। कब किसी की जिंदगी किस तरफ करवट ले ले कह नहीं सकते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ मुंबई के रहने वाले मिथलेश के साथ। जब उन्हें बेलारूस की रहने वाली लीजा से प्यार हो गया। एक दूसरे से प्यार होने के बाद दोनों ने शादी कर ली।
पिता बनने के बाद खुली मिथिलेश की किस्मत
आपको बता दें कि इस समय दोनों की शादी सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है। मिथिलेश और लीजा को एक बच्चा हुआ। बता दे कि मिथिलेश की किस्मत उनके पिता बनने के बाद खुली। मिथिलेश के पिता बनने के बाद बेलारूस की सरकार के द्वारा इस बात की घोषणा की गई कि उन्हें हर महीने ₹18000 सरकार की तरफ से मिलेंगे। इसके साथ ही साथ बेलारूस की सरकार ने मिथिलेश के पिता बनने पर उन्हें 1,28000 बेलारशियन रूबल वन टाइम अमाउंट के तौर पर भी दिए।
पहले एक दूसरे की भाषा भी नहीं समझते थे
आपको बता दें कि जब पहली बार मिथिलेश और लीजा मिले तब वह एक दूसरे की भाषा तक नहीं समझते थे। एक दूसरे की भाषा ना समझने के बावजूद भी दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया। बता दे कि लीजा सिर्फ रूसी भाषा बोलना जानती थी। वहीं मिथिलेश को अंग्रेजी बोलनी आती है। जिसकी वजह से दोनों ट्रांसलेटर की मदद से एक दूसरे से बात करते थे।
ट्रैवल ब्लॉगर है मिथलेश
आपको बता दें कि मिथिलेश पेशे से ट्रैवल ब्लॉगर है। ट्रैवलिंग के दौरान ही मिथिलेश बेलारूस की लिजा से मिले। आपको बता दे कि साल 2021 में मिथलेश लीजा से मिले थे। दोनों की मुलाकात सोशल मीडिया के जरिए हुई थी। यही से दोनों की दोस्ती हुई और फिर धीरे-धीरे दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया।