low-budget-trip-in-india-rishikesh

घूमने की रखते हैं इच्छा मगर अधिक खर्चे का है डर, तो यह जगह है बिल्कुल परफेक्ट मात्र 30 रूपए में भर पेट खाना और रहना हो सकता है एकदम फ्री

भारत के हर एक कोने में यहां की समृद्ध संस्कृति की खास झलक मिलती है। भारत में कई ऐसे धार्मिक स्थल है जहां पर जाकर हमें असीम शांति और सुख की अनुभूति होती है। इन्हीं जगहों में ऋषिकेश का नाम भी शामिल है। ऋषिकेश उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के समीप स्थित है। आपको बता दें कि ऋषिकेश को हिमालय का प्रवेश द्वार भी कहा जाता है। ऋषिकेश हमेशा से ही श्रद्धालुओं, योग गुरुओं के लिए जाना जाता है। ऋषिकेश देश के पवित्र धार्मिक स्थानों में से एक है। अगर आप किसी धार्मिक स्थल पर घूमने की प्लैनिंग कर रहे हैं तो आपको ऋषिकेश अवश्य ही जाना चाहिए।

low-budget-trip-in-india-rishikesh

कम बजट में कर सकते हैं यादगार यात्रा

यदि आपको घूमने का शौक है। और आप अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ किसी धार्मिक स्थल पर जाने के इच्छुक हैं। तो आपके लिए ऋषिकेश एक बेस्ट ऑप्शन है। आज हम आपको इस आर्टिकल में ऋषिकेश की कुछ ऐसी खूबसूरत जगहों के बारे में बताने वाले हैं जहां पर आप कम बजट में अपने परिवार के साथ अपनी ट्रिप का भरपूर आनंद उठा सकते हैं। आप कम बजट में इन जगहों पर बड़ी आसानी से घूम सकते हैं।

ऋषिकेश एक ऐसा धार्मिक स्थान है जहां पर रहने के लिए आपको पैसे खर्च करने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी। वहीं खाने की बात करें तो यहां पर सिर्फ ₹30 खर्च करके आप पेट भर स्वादिष्ट खाने का लुफ्त उठा सकते हैं। आपको यह बात सुनकर हैरानी हो रही होगी लेकिन यह बात एक दम सच है। जी हां, ऋषिकेश में आप फ्री में रह सकते हैं और मात्र ₹30 में पेट भर भोजन कर सकते हैं। यहां पर घूमना काफी सस्ता है। आप कम बजट में इस खूबसूरत शहर को एक्स्प्लोर कर सकते हैं।

सुबह की आरती और शाम का नजारा मोह लेगा आपका मन

ऋषिकेश में प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। यहां पर बहुत अच्छी-अच्छी घूमने की जगह है। इन्हीं में से एक फेमस जगह है योग भूमि। जहां पर सुबह और शाम की गंगा आरती काफी ज्यादा प्रचलित है। गंगा आरती का अद्भुत नजारा आपका मन सचमुच मोह लेगी। भारत से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी भारी संख्या में पर्यटक यहां घूमने आते हैं। इस स्थान का योग भी बहुत फेमस है। यहां पर आकर आप योग के नए-नए तरीके सीख सकते हैं।

ऋषिकेश के इस जगह पर रहना है एकदम फ्री

यदि आप कम बजट में ऋषिकेश घूमना चाहते हैं। और रहने पर आप बिल्कुल पैसा खर्च नहीं करना चाहते। तो आज हम ऋषिकेश की एक ऐसी जगह के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जहां पर रहने के लिए आपको एक भी रुपए देने की जरूरत नहीं है। गंगा के किनारे स्थित इस जगह का नाम गीता भवन है। इस जगह पर रहना बिल्कुल फ्री है। गीता भवन एक आश्रम है जहां पर 1000 कमरे हैं। आप इस जगह पर बिल्कुल फ्री में रह सकते हैं। बता दें कि इस स्थान पर योग मंत्र तथा जापान हमेशा चलता रहता है। गीता भवन में मिलने वाले खाने की कीमत भी बहुत कम होती है।

यह भी पढ़े: जानिए एक ट्रक ड्राइवर के बेटे की आईएएस बनने की अदभुत कहानी,लालटेन की रोशनी में करता था पढ़ाई