परदेस फेम अभिनेत्री महिमा चौधरी का नाम तो आप सभी लोग जानते ही होंगे। 90 के दशक में महिमा चौधरी बॉलीवुड का जाना-माना नाम थी। बता दें कि महिमा चौधरी ने सुभाष घई की फिल्म “परदेस” से बॉलीवुड में एंट्री की थी। यह फिल्म जबरदस्त हिट साबित हुई। अपनी पहली ही फिल्म से महिमा चौधरी रातों-रात लोकप्रिय हो गई।
आपको बता दें कि इस खूबसूरत अभिनेत्री का जन्म 13 सितंबर 1973 में दार्जिलिंग में हुआ। फिल्म “परदेस” से बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री करने वाली महिमा चौधरी कई फिल्मों में नजर आई। हालांकि कई सालों से महिमा फ़िल्मी पर्दे से दूर हैं। मगर आज भी वह सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़ी हुई हैं। फिल्मों के अलावा महिमा चौधरी का निजी जीवन भी काफी दिलचस्प रहा है। आपको बता दें कि एक समय में महिमा चौधरी मशहूर टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस के साथ रिलेशनशिप में थी। खिलाड़ी लिएंडर पेस के साथ अक्सर महिमा को सपोर्ट किया जाता था।
मगर दुर्भाग्य से उनका रिश्ता ज्यादा दिन तक नहीं चल पाया। 3 साल साथ रहने के बाद महिमा और लिएंडर का रिश्ता हमेशा के लिए टूट गया। लिएंडर से अलग होने के बाद महिमा चौधरी का नाम बॉबी मुखर्जी के साथ जुड़ा। दोनों की मुलाकात एक इवेंट के दौरान हुई थी। आपको बता दें कि बॉबी पेशे से एक आर्किटेक्ट है। कुछ समय डेट करने के बाद महिमा और बॉबी मुखर्जी ने 19 मार्च 2006 को शादी रचा ली।
उनकी शादी लॉस वेगास में बेहद करीबी दोस्तों की मौजूदगी में हुई। मगर शादी के 4 साल बाद महिमा और बॉबी का रिश्ता हमेशा के लिए खत्म हो गया। आपको बता दें कि अभिनेत्री महिमा चौधरी और बॉबी मुखर्जी की एक बेटी है। जिसका अर्याना नाम है। आपको बता दें कि महिमा चौधरी की बेटी अपनी मां की तरह ही काफी खूबसूरत है।
काफी खूबसूरत है महिमा की बेटी
महिमा चौधरी की बेटी अर्याना का जन्म साल 2007 में हुआ। अभी अर्याना महज 16 साल की हैं मगर खूबसूरती के मामले में वह अपनी मां महिमा को भी कड़ी टक्कर देती हुई नजर आ रही है। बता दे की अर्याना काफी ज्यादा खूबसूरत है। लोग अर्याना की खूबसूरती और ड्रेसिंग स्टाइल को देख दंग है। अर्याना को अक्सर अपनी माँ के साथ देखा जाता है।
यह भी पढ़े: बालिका वधू की प्यारी आनंदी का बदल चुका है लुक, अपनी हॉटनेस से उड़ा रही है लोगों के होश