malaika-arora-and-arjun-relationship

अर्जुन के साथ शादी से पहले ही अपने हनीमून को लेकर खुल कर बोली मलाइका बोली, हमारी मर्ज़ी चाहे हम दिन रात..

मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस हैं। मलाइका अरोड़ा अपनी फिटनेस और शानदार ड्रेसिंग स्टाइल की वजह से आए दिन सुर्खियों में रहती हैं। आपको बता दें कि मलाइका अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से भी आए दिन सुर्खियों में रहती है। अभिनेत्री मलाइका अपने से छोटे उम्र के एक्टर अर्जुन कपूर को डेट कर रही है। बता दें कि अर्जुन कपूर मलाइका से उम्र में 12 साल छोटे हैं। अपने से कम उम्र के आदमी को डेट करने की वजह से मलाइका कई बार ट्रॉलिंग का भी शिकार हो चुकी हैं। मगर इस बात कि मलाइका को कोई परवाह नहीं है। वह अपनी जिंदगी अपने शर्त पर जीती आई हैं।

malaika-arora-and-arjun-relationship

आपको बता दें कि मलाइका ने अभिनेता अरबाज खान से शादी रचाई थी। साल 2017 में उनका तलाक हो गया। हालांकि तलाक के बाद भी मलाइका और अरबाज अपने बेटे अरहान के साथ कई बार एक साथ सपॉर्ट किए जाते हैं। आपको बता दें कि अरबाज से अलग होने के बाद मलाइका अभिनेता अर्जुन कपूर को डेट करने लगी। कुछ समय पहले मीडिया के साथ बातचीत के दौरान मलाइका ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई सवालों का जवाब दिया।

malaika-arora-and-arjun-relationship

मलाइका को इस इंटरव्यू में पूछा गया कि अपने से कम उम्र के व्यक्ति को डेट करने का एक्सपीरियंस उनके लिए कैसा रहा? इस सवाल का जवाब देते हुए मलाइका ने कहा, “मुझे लगता है कि यह अमेजिंग है। जब मेरा तलाक हुआ था तो मुझे सब ने बोला था कि यह टैग मेरे साथ हमेशा रहेगा। तलाक के बाद प्यार पाना एक अलग बात है। मुझे यह साफ तौर पर यह कह दिया गया था कि मैंने अपना मार्बल खो दिया है”।

malaika-arora-and-arjun-relationship

मलाइका ने आगे कहा कि, “मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि प्यार की कोई उम्र नहीं होती। अगर आप किसी से प्यार करते हैं तो करते हैं। चाहे वह छोटा आदमी हो या बड़ा आदमी, जहां हम होते हैं यह उस स्पेस को डिफाइन नहीं कर सकता। मैं इस बात की आभारी हूं कि मुझे ऐसा शख्स मिला है जो मुझे समझता है। वह मुझे जवान महसूस कर आता है। मुझे यह फील होता है कि मैं सबसे ऊपर हूं”।

malaika-arora-and-arjun-relationship

बता दे कि यहां पर मलाइका ने अपनी शादी के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि हर चीज का अंत शादी क्यों होती है। मलाइका ने कहा कि उन्होंने अभी इस बारे में कुछ सोचा नहीं है। यदि कभी ऐसा कुछ होता है तो वह जरूर बताएंगी। अभी वह अर्जुन के साथ फ्री हनीमून फेज को एंजॉय कर रही हैं।

malaika-arora-and-arjun-relationship

यह भी पढ़े: अपने बेटे के जन्मदिन के मौके पर तलाक के बाद पहली बार एक्स हसबैंड संजय कपूर के साथ दिखी करिश्मा कपूर, आप भी देखिए फोटो