meet-6-child-actors-of-the-nineties

मिलिए 90 के दशक के उन 6 चाइल्ड आर्टिस्ट से जो अब दिखते है कुछ ऐसे, कईयो की तो हो चुकी हैं शादी देखिये

आज हम आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से 90 के दशक के उन 6 चाइल्ड आर्टिस्ट से मिलाने जा रहे हैं जो अब बच्चे नहीं रहे। बता दें कि नब्बे के दशक की यह छह चाइल्ड आर्टिस्ट हम बड़े हो चुके हैं। इनमें से कईयों ने सगाई कर ली है तो कईयों ने शादी तक कर ली है। आइए मिलते हैं इन छह 90 के दशक के चाइल्ड आर्टिस्ट से।

झनक शुक्ला

फिल्म ‘कल हो ना हो’ कि नन्हीं क्यूट जिया कपूर तो आप सभी को याद ही होंगी। बता दे कि इस फिल्म में जिया कपूर का किरदार झनक शुक्ला ने निभाया था। इस फिल्म में झनक शुक्ला जिया कपूर के किरदार में लोगों को काफी पसंद आई थी। झनक सीरियल ‘करिश्मा का करिश्मा’ में करिश्मा का किरदार निभा कर भी लोगों का खूब प्यार पाया था। बता दे कि झनक अब 26 साल की हो चुकी है और हाल ही में उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड के साथ सगाई रचाई है।

meet-6-child-actors-of-the-nineties

सना सईद

फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ कि छोटी अंजलि आप सभी को तो याद ही होगी। इस फिल्म में छोटी अंजली का किरदार सना सईद ने निभाया था। इस फिल्म में सना सईद का किरदार लोगों ने खूब पसंद किया था। बना दे कि अंजलि यानी कि सदा संहिता बड़ी हो गई है और उन्होंने हाल ही में यानी कि 1 जनवरी को अपने प्रेमी से सिसाबा वैगनर से सगाई कर ली।

meet-6-child-actors-of-the-nineties

हंसिका मोटवानी

आपको बता दें कि हंसिका मोटवानी ने टीवी सीरियल ‘शकलाका बूम बूम’ और फिल्म ‘कोई मिल गया’ में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया था। बता दें कि हंसिका मोटवानी अब बड़ी हो चुकी है। और अब उन्होंने शादी भी कर ली हैं। हंसिका ने अपने बॉयफ्रेंड सोहेल कथूडिया से शादी की है।

Screenshot_1

 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 

 

 

A post shared by Hansika Motwani (@ihansika)

श्वेता बसु प्रसाद

श्वेता बसु प्रसाद को अपने कई सारे टीवी धारावाहिक में देखा होगा। श्वेता ‘कहानी घर घर की’, ‘करिश्मा का करिश्मा’ और ‘मकड़ी’ जैसे सीरियल में नजर आ चुकी है। श्वेता ‘इकबाल’ जैसी मूवीस में भी बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम कर चुकी है। आपको बताने की श्वेता ने साल 2018 में फिल्म निर्मिता रोहित मित्तल से शादी की थी। हालांकि वे दोनों अब साथ नहीं है।

meet-6-child-actors-of-the-nineties

परजान दस्तूर

फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ का छोटा सरदार तो आपको याद ही होगा। बता दें कि इस फिल्म में छोटा सरदार का किरदार परजान दस्तूर ने निभाया था। जैसे लोगों के द्वारा खूब पसंद किया गया था। बता दे कि परजान ने अपनी गर्लफ्रेंड डेलना श्रॉफ से शादी की है।

meet-6-child-actors-of-the-nineties

आदित्य नारायण

उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण भी बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट कई सारी फिल्मों में काम कर चुके हैं। उन्होंने फिल्म ‘रंगीला’, ‘परदेसी’ जैसी कई फिल्मों में किरदार निभा कर लोगों का दिल जीत लिया था। बता दे कि आदित्य नारायण ने भी साल 2020 में अपनी गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल से शादी कर ली।

meet-6-child-actors-of-the-nineties

यह भी पढ़ें- Viral video : आथिया और राहुल की शादी में सलमान खान के गाने ‘मुझसे शादी करोगी’ पर झूम-झूम कर नाचते नज़र आये लोग..